Monday, 4th August 2025

कोरोना का कहर / भोपाल के कोहेफिजा थाने की महिला एसआई और दो सिपाही पाॅजिटिव, पहली बार कोई थाना कंटेनमेंट घोषित

Thu, Apr 30, 2020 8:44 PM

 

  • तीनों ने मंगलवार तक की ड्यूटी की थी, संपर्क में आने वाले 6 क्वारैंटाइन
  • राजधानी में 50 से अधिक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं
 

भोपाल. राजधानी में एक महिला सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों में बुधवार को काेराेना संक्रमण की पुष्टी होने के बाद गुरुवार को कोहेफिजा थाने को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है। यह पहला माैका है, जब कोई थाना कंटनेमेंट किया गया। तीनों मंगलवार तक डयूटी पर आ रहे थे। उनके संपर्क में आए 6 अन्य पुलिसकर्मियों को भी होम क्वारैंटाइन किया गया। तीनों पुलिसकर्मियों के सैम्पल 24 अप्रैल को थाने में ही लिए गए थे। एक सिपाही नेहरूनगर पुलिस लाइन और दूसरा जहांगीराबाद इलाके में रहता है। महिला सब इंस्पेक्टर भी जहांगीराबाद में किराए के मकान में अकेली रहती हैं। दोनों सिपाहियों ने मंगलवार को चार्ली में ड्यूटी की थी। जबकि एसआई पेट्रोलिंग में थी। हालांकि सिपाही अन्य पुलिसकर्मियों के साथ होटल में रुके हुए हैं। भोपाल में अब तक 511 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जबकि 18 की मौत हो चुकी।

थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दोनों सिपाहियों को होटल के रूम में और एसआई को घर में क्वारैंटाइन किया गया है। भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या शामिल है। यहां पर मार्च से अब तक 50 से अधिक पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें 200 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को क्वारैंटाइन किया जा चुका है। भोपाल में अब तक 150 से ज्यादा क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित किए जा चुके हैं।

होटल में पहुंचकर थाना प्रभारी समेत पुलिसवालों ने डांस किया

ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का, इस देश का यारो क्या कहना... गाने पर कोहेफिजा टीआई और स्टाफ ने खूब डांस किया। 

उधर, दिनभर की ड्यूटी की थकान के बाद कोहेफिजा थाना प्रभारी और स्टाफ होटल पहुंचा। इसके बाद जमकर डांस किया गया। इसी होटल में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए पुलिस कर्मियों को क्वारैंटाइन किया गया है। संगीत की धुन पर सबने देर तक डांस किया। 

पुलिस के प्रबंध भी नाकाफी साबित हो रहे 

पुलिस लाइन के कर्मियों के लिए फुल बॉडी सैनिटाइज मशीन लगाई गई है, ताकि सभी पुलिसवाले ड्यूटी जाने से पहले सैनिटाइज होकर जाएं। पुलिसकर्मियों को इस मशीन का उपयोग करने के लिए कहा गया है। 

घनी बस्ती में ड्रोन कैमरे से निगरानी : घनी बस्ती में लोगों को बचाव के लिए पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है। छोला मंदिर, तलैया, कोहेफिजा, शाहजहांनाबाद, हनुमानगंज पुलिस ने विशेष पहल की है। ड्रोन से घनी बस्ती और बाजार आदि स्थानों में लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है।

कोहेफिजा थाना स्टाफ ने होटल में डांस करके थकान और तनाव को दूर किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery