पानीपत. हरियाणा में लॉकडाउन के दूसरे चरण का 14वां दिन है। हरियाणा में बीते दिनों में दिल्ली कनेक्शन वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश की दिल्ली सीमाओं को सील कर दिया है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में दिल्ली आने-जाने वाले रास्तों पर पुलिस का कड़ा पहरा है। पुलिस दिल्ली में जाने तो दे रही है लेकिन वापिस आने वालों के लिए प्रदेश में एंट्री करना मुश्किल हो रहा है। वहीं अनाज मंडियों में बुधवार को भी गेहूं की खरीद होगी। उन किसानों को गेहूं लेकर बुलाया गया है जो 20 व 21 अप्रैल को गेहूं लेकर नहीं पहुंच पाए थे। दूसरी तरफ प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 309 पहुंच गया है। 224 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। अब महज 82 एक्टिव मरीज हैं।
गुरुग्राम के सिरोहल बॉर्डर पर नाका लगाए खड़े पुलिसकर्मी। यह रास्ता गुरुग्राम को दिल्ली से जोड़ता है।
गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पूरी तरह सील
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गुरुग्राम- दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए। बॉर्डर सील होने के कारण कोई भी व्यक्ति या वाहन दिल्ली से गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता है। बॉर्डर सील होने से पिछले दो दिन से दिल्ली आजादपुर मंडी से सब्जी व फल की गुरुग्राम में सप्लाई नहीं हो रही है। जिसके कारण फल विक्रेताओं को चिंता सता रही है। फल विक्रेता अभी स्टॉक में रखे हुए माल को बेच रहे हैं। अगर जल्द ही दिल्ली- गुरुग्राम बॉर्डर से सील नहीं हटती है तो फल व सब्जियां 20 से 30 प्रतिशत तक महंगी हो सकती हैं।
झज्जर को दिल्ली से जोड़ने वाले सभी कच्चे-पक्के रास्ते सील
झज्जर जिले की सीमा के साथ लगते दिल्ली आने जाने वाले कच्चे-पक्के रास्तों को बंद कर दिया है। डीआईजी अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली को जाने वाले प्रत्येक मार्ग की पहचान करके सील कर दिया है। ताकि अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति का आवागमन न हो सके। दिल्ली से जिले की तरफ आने वाले कच्चे-पक्के ऐसे 34 स्थानों की पहचान की गई है, जो इंटरस्टेट नाकों के अतिरिक्त चिह्नित किए हैं। इनमें थाना सदर बहादुरगढ़ एरिया में 13, थाना शहर बहादुरगढ़ एरिया में 4, थाना लाइनपार एरिया में 4 और थाना बादली एरिया में 13 रास्ते शामिल हैं। दिल्ली सीमा के साथ 10 विशेष इंटरस्टेट नाके पहले से ही लगे हुए हैं। इन नाकों के अतिरिक्त चिह्नित किए 34 रास्तों को बैरिकेड्स लगाकर निगरानी बढ़ा दी गई है। यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक तौर पर झज्जर जिले की सीमा में प्रवेश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
झज्जर में नाका लगाए खड़े पुलिसकर्मी। झज्जर के बहादुरगढ़ से दिल्ली को जोड़ने वाले रास्तों पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है।
सोनीपत बॉर्डर पर पुलिस की ज्यादा सख्ती
अचानक सोनीपत में बढ़ा कोरोना का आंकड़ा चौंका देने वाला है। यहां दर्ज हुए 24 केस में 22 का सीधा-सीधा संबंध दिल्ली या जिले से बाहर का है। ज्यादातर दिल्ली से संक्रमित होकर आए कर्मियों व लोगों ने संक्रमण बढ़ाया। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए डीसी डॉ. अंशज सिंह ने सोनीपत से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी रास्ते सील करवा दिए हैं। कुंडली बॉर्डर और खरखौदा की ओर से औचंदी बॉर्डर भी। 3 हजार के करीब कर्मचारी दिल्ली जिले से जाते थे। अब ज्यादातर ने घर से काम शुरू किया है या फिर दिल्ली में ठिकाना बना लिया है। बॉर्डर सील होने सब्जी और लॉकल दूध की सप्लाई भी लॉकल स्तर पर ही करनी होगी। गांवों तक के रास्ते मंगलवार को बंद करवा दिए गए। अब पुलिस सरपंचों और पार्षदों से निगरानी में सहयोग मांग रही हैं। एनएच-44 पर दिल्ली की तरफ जा सकते हैं, लेकिन दिल्ली से सोनीपत की तरफ आने पर पूरी तरह पाबंदी है।
फरीदाबाद से दिल्ली में घुसना मुश्किल
फरीदाबाद-दिल्ली में अब घुसना मुश्किल हो गया है। बॉर्डर पर फरीदाबाद और दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। कुछ चुनिंदा सेवाओं को छोड़कर किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही। पुलिस पूरे दिन लोगों को बॉर्डर से फरीदाबाद और दिल्ली की ओर लौटाती रही। इस दौरान कई लोगों से कहासुनी भी होती रही। फरीदाबाद पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि कि जब तक लॉकडाउन लागू है और सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं होती है तब तक दिल्ली से फरीदाबाद और फरीदाबाद से दिल्ली न आएं जाएं। सिर्फ मीडियाकर्मियों, डॉक्टर, नर्स व अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही आ-जा सकते हैं। बॉर्डर पर पुलिस आने जाने वालों की अब पूरी कुंडली भी तैयार कर रही है। लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर तक नोट कर रही है। यही नहीं लोगों की फोटो तक खींची जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी पहचान आसानी से की जा सके।
फरीदाबाद में नाके पर तैनात पुलिसकर्मी हर आने-जाने वाले की डिटेल लेकर ही दिल्ली की तरफ जाने दे रहे हैं। उनके पास चैक किए जा रहे हैं। लोगों को अपील की जा रही है कि वे दिल्ली की तरफ न जाएं।
हरियाणा में 20 और 21 अप्रैल को गेहू न लेकर आने वालों को मिला दोबारा मौका
हरियाणा में बुधवार को भी गेहूं की खरीद हो रही है। करीब 10 हजार किसानों को संदेश भेजा गया है। ये वह किसान हैं जिनको 20 व 21 अप्रैल को गेहूं मंडियों में लाना था, लेकिन वे किसी कारण वे गेहूं लेकर नहीं आ पाए। इन किसानों को बुधवार को बुलाया गया है, ताकि इनकी गेहूं की खरीद हो सके। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सीए डॉ. जे गणेशन के अनुसार कॉल सेंटरों में बड़ी संख्या में ये किसान फोन कर सूचना दे रहे थे, उनका गेहूं तैयार है और उन्हें गेहूं बेचने के लिए मंडी में बुलाया जाए। लॉकडाउन के बीच हरियाणा के 1831 खरीद केंद्र व अनाज मंडियों में प्रदेश के किसानों का करीब 40 फीसदी गेहूं पहुंच गया है। 3.54 लाख किसानों से अब तक 30.67 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से अबकी बार अनाज मंडियों में 95 लाख टन गेहूं खरीद के इंतजाम किए गए हैं, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अबकी बार मंडियों में 70 से 80 लाख टन के बीच ही गेहूं आ सकता है। ऐसे में गत वर्ष के 93 लाख टन गेहूं आवक का आंकड़ा पारा होना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि प्रदेश के आस-पास के राज्यों से बार्डर सील होने के कारण हरियाणा की मंडियों में गेहूं नहीं आ रहा है।
हरियाणा में 309 पहुंचा आंकड़ा, अब भी नूंह पहले नंबर पर
राज्य में सबसे ज्यादा 57 मरीज नूंह के हैं। गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 46, पलवल में 34, पंचकूला में 19, सोनीपत में 24, अम्बाला में 14, पानीपत में 13, झज्जर में 6, करनाल में 6, रोहतक, हिसार और सिरसा में 4-4, यमुनानगर और भिवानी में 3-3, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र में 2-2 और चरखी दादरी, झज्जर और फतेहाबाद में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा गया है। उनके समेत कुल संक्रमित का आंकड़ा 309 है।
अब तक 224 मरीज हुए ठीक
प्रदेश में अब कुल 224 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 46, फरीदाबाद में 40, गुरुग्राम में 36, पलवल 32, पंचकूला में 13, अम्बाला में 10, करनाल और पानीपत में 5-5, सिरसा और सोनीपत में 4-4, यमुनानगर में 3, हिसार, कैथल, कुरुक्षेत्र और भिवानी में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 224 हो जाता है।
हरियाणा में अभी तक 133 जमाती मिले संक्रमित
प्रदेश में अब तक 133 जमाती संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा नूंह जिले से हैं। यहां कुल 42 जमाती संक्रमित पाए गए। इसके अलावा, पलवल 31, फरीदाबाद 23, गुरुग्राम 15, अम्बाला 5, पंचकूला 7, यमुनागर 3, भिवानी 2, कैथल, जींद, चरखी दादरी, फतेहाबाद और सोनीपत में एक-एक मरीज संक्रमित मिला। यह सभी मरकज से लौटे थे। जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों और गांवों से पकड़ा गया था।
Comment Now