Sunday, 20th July 2025

लॉकडाउन में फर्जी पुलिस / अब बिलासपुर में पुलिसकर्मी बनकर सब्जी बेचने वाले चाचा-भतीजे को लूटा, पुलिस पहुंची तो धमकाया भी

Mon, Apr 20, 2020 7:05 PM

 

  • तखतपुर क्षेत्र की घटना, विरोध किया तो चाकू निकालकर लूट लिए रुपए 
  • आरोपी ने खुद काे सकरी थाने में पदस्थ बताया, पूछताछ के बाद गिरफ्तार
 

बिलासपुर. लॉकडाउन के दौरान भिलाई के बाद अब बिलासपुर में भी फर्जी पुलिसकर्मी का मामला सामने आया है। मंडी से लौट रहे सब्जी बेचने वाले चाचा-भतीजे काे बाइक सवार ने राेका औैर खुद काे पुलिसवाला बताकर उनसे लूटपाट की। दाेनों की जेब से उसने 2310 रुपए निकाल लिए। इसी बीच डॉयल 112 में पुलिस पहुंची तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

ग्राम ढनढन निवासी दिनेश रात्रे गांव में सब्जी बेचता है। वह सुबह करीब 11 बजे अपने भतीजे संदीप रात्रे के साथ तखतपुर मंडी से सब्जी लेकर बाइक से लौट रहे थे। तखतपुर-बिलासपुर मेन रोड जरेली के पास पीछे से एक काले नीले रंग की बाइक आई और ओवरटेक कर सामने खड़ी हो गई। इसमें से युवक नीचे उतरा और अपना परिचय सकरी थाने के पदस्थ पुलिस स्टाॅफ के रूप में दिया।


आरोपी ने सब्जीवालों ने आधार कार्ड और अन्य कागजात दिखाने के लिए कहा तो दोनों डर गए। उनके पास आधार कार्ड नहीं था। युवक ने कहा कि उन्हें थाना जाना पड़ेगा। इसके बाद दोनों की आरोपी जेब टटोलने लगा। उसने दिनेश की जेब में 710 रुपए व संदीप की जेब से 1600 रुपए निकाल लिए। चाचा-भतीजा ने संदेह हाेने पर विरोध किया तो वह जेब से चाकू निकालकर धमकाने लगा। 


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक जब्त की
इस बीच डायल 112 की गाड़ी को देखकर सब्जीवालों का हौसला बढ़ा। वे बाइक सवार युवक के सामने आकर खड़े हो गए और पुलिस गाड़ी को रुकवाया। मामला सुनकर पुलिसकर्मी आरोपी को तखतपुर थाने ले आए। खुद को पुलिसवाला बताकर युवकों से लूटपाट करने वाला युवक चकरभाठा कैंप निवासी शुभम पांडे का निकला। उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है। 


भिलाई में पुलिसकर्मी बनकर किया था युवती से दुष्कर्म
इससे दो दिन पहले भिलाई में भी फर्जी पुलिसकर्मी का मामला सामने आ चुका है। डिपरापारा निवासी 25 वर्षीय युवती अपने दोस्त के साथ लिटिया गांव गई थी। वहां से लौटते वक्त हफदा नाले के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताकर पूछताछ करने लगे। युवती को अपने साथ जबरन जंगल में ले गए और उससे दुष्कर्म किया। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery