Tuesday, 29th July 2025

कारोनावायरस / ये खुशी का समय नहीं, देश में लोग मारे गए हैं, भय में जी रहे हैं, ऐसे में दिया जलाना ठीक नहीं : भूपेश बघेल

Sat, Apr 4, 2020 6:14 PM

 

  • कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एकजुटता की अपील पर मुख्यमंत्री ने कहा
  • प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अप्रैल की रात 9 बजे लाइट बंद कर दिये की रोशनी करने के लिए कहा है

 

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दिये खुशी के समय जलाए जाते हैं और ये वो समय नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग देश में मर रहे हैं। भय में जी रहे हैं, ऐसे में दिया जलाना ठीक नहीं समझता हूं। मुख्यमंत्री बघेल शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य पर अपनी बात कह रहे थे। कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी ने 5 अप्रैल की रात 9 बजे लोगों से 9 मिनट के लिए लाइट बंद कर दिये, मोमबत्ती और मोबाइल टॉर्च जलाने की अपील की है। 


प्रधानमंत्री की कोरोना संक्रमण के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए की गई इस अपील पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भगवान राम के लंका से अयोध्या लौटने की खुशी मनाने के लिए दिया जलाया जाता है। इस समय देश में दर्जनों लोग मारे गए हैं। करोड़ों लोग कोरोनोवायरस के कारण भय में जी रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इन परिस्थितियों में, मैं दिया जलाकर रोशनी करना ठीक नहीं समझता हूं। 


बिजली विभाग ने कहा- लोग सिर्फ लाइट बंद करें, इलेक्ट्रिक उपकरण नहीं
वहीं बिजली विभाग ने इसको लेकर अपनी ओर से भी अपील जारी की है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज की ओर से कहा गया है कि आमजन केवल अपने-अपने घरों की लाइटें ही बंद करें। अन्य उपकरण पंखे, एसी जारी रख सकते हैं। लाइटों के साथ-साथ अन्य उपकरणों को अचानक बंद कर देने से विद्युत प्रणाली पर लोड कम-ज्यादा हो सकता है। ऐसे में सिर्फ लाइट ही बंद करें। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery