Saturday, 13th September 2025

मप्र में कोरोना / प्रदेश में अब तक 161 मामले, भोपाल में 6 नए केस आए, इंदौर में सबसे ज्यादा 112 कोरोना संक्रमित

Sat, Apr 4, 2020 6:05 PM

 

  • इंदौर में एक ही परिवार का साढ़े तीन और 12 साल का बच्चा भी संक्रमित
  • भोपाल में चार पॉजिटिव जमात वाले, एक पुलिसकर्मी भी शामिल, कुल 15

 

भोपाल. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 41 नए मरीज मिले। सबसे ज्यादा इंदौर में 23 (5 बेटमा के शामिल) पाए गए। इनमें एक ही परिवार का 12 साल का लड़का और साढ़े तीन साल की बच्ची भी शामिल है। भोपाल में भी छह और पॉजिटिव मिले हैं। इनमें चार जमाती, एक पुलिस आरक्षक और 19 वर्षीय एक युवक है। यहां अब 15 पाॅजीटिव हो गए। वहीं, मुरैना 10, उज्जैन एक और छिंदवाड़ा में एक संक्रमित मिला। जबकि उज्जैन तीन और इंदौर में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हुई है। इनकी रिपोर्ट आना है।

मध्य प्रदेश में 161 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर 112, मुरैना 12, भोपाल 15, जबलपुर 9, उज्जैन 7, ग्वालियर-शिवपुरी 2-2 और खरगोन-छिंदवाड़ा में एक-एक संक्रमित मिला। इंदौर 5, उज्जैन में 2 और खरगोन में एक पीड़ित की मौत हो चुकी है।

दिल्ली के आजादपुरी इलाके के रहने वाले कुल 13 जमाती 12 मार्च काे निजामुद्दीन में मरकज में शामिल हुए थे। ये 13 मार्च काे भोपाल पहुंचे और शहर की मस्जिदाें में जाते रहे। 24 मार्च काे ये लाेग जहांगीराबाद स्थित बडवाली मस्जिद पहुंचे और लॉकडाउन के कारण तब से वहीं रुके थे। इनमें 31 वर्षीय नसीम अहमद, 21 वर्षीय माेहम्मद अहमदी, 34 वर्षीय माेहम्मद अरशद और 22 वर्षीय असदउल्ला शामिल हैं। जबकि, आरक्षक वीरेंद्र कुमार चाैधरी की जांच रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई। वह टीटीनगर थाने के पास स्थित मल्टी में परिवार के साथ रहते हैं। जबकि, 19 वर्षीय अनमाेल का सैंपल बैरागढ़ स्थित मिल्ट्री हाॅस्पिटल से लिया गया था। उधर, इंदौर में टाट-पट्‌टी बाखल में डॉक्टरों की टीम पर पथराव करने वाले और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यहीं दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं।

मुरैना: मां की तेरहवीं में दुबई से आए युवक से पत्नी, चार बच्चे, 6 रिश्तेदार संक्रमित, 24 आइसोलेट
मुरैना में दुबई से लौटे दंपत्ति के परिवार के 24 नजदीकी रिश्तेदारों को आइसोलेट कर दिया गया है। इनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि ये संक्रमित नहीं हैं। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई। एंबुलेंस में ले जाते वक्त बच्चों को मास्क तक नहीं पहनाया गया।


महू : कोरोना पीड़ित की मौत, परिवार के चार सदस्य संक्रमित, जनाजे में गया भाई भी पॉजिटिव
काेराेना की चेन इंदौर से अब बेटमा तक पहुंच गई है। यह चेन बेटमा के एक युवक द्वारा इंदौर के काेराेना संक्रमित चचेरे भाई की सेवा और उसकी माैत के बाद जनाजे में शामिल हाेने से बनी है। इसी वजह से एक ही परिवार मेंे पांच लाेग काेराेना पाॅजिटिव पाए गए। यह सभी क्वारैंटाइन सेंटर में थे। शुक्रवार को इनकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। जिस युवक की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है, वह असरावद के क्वारैंटाइन सेंटर से गुरुवार शाम अनुमति लेकर अपने घर बेटमा आ गया था। सुबह उसे पता चला कि उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। दाेपहर में युवक के चार अन्य क्वारेंटाइन परिजन की रिपाेर्ट भी पाॅजिटिव आ गई। ये उसके चचेरे भाई काेराेना संक्रमित साजिद के परिवार के सदस्य हैं, जिनमें साजिद की माता, पिता, उसकी बेटी व उसके छाेटे भाई की पत्नी शामिल हैं।

आईएएस अफसर की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
विजय कुमार की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिल पाई है। दो माह पहले विजय तमिलनाडु गए थे। इसके बाद से वे लगातार काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चूंकि उनके पास खरीदी का काम है, इसलिए वेंडर, सप्लायर के साथ कुछ कंपनियों के लोग भी 15-20 दिन में उनके संपर्क में आए हैं। विजय से इनके बारे में जानकारी ली जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery