Thursday, 22nd May 2025

कोरोना असर / लॉकडाउन के पहले दिन ऋषि कपूर ने शेयर की उम्मीदों भरी पंक्तियां, लिखा- जल्द ही सबकुछ ठीक होगा

Wed, Mar 25, 2020 6:36 PM

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के संक्रमण चक्र को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन के (14 अप्रैल तक) लॉकडाउन की घोषणा की है। इसे लेकर वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने बेहद सकारात्मक रूख दिखाया है। बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने अंग्रेजी की कुछ पंक्तियां लिखा एक फोटो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने ये बताने की कोशिश की, कि थोड़े ही दिनों में सबकुछ सामान्य हो जाएगा।

ऋषि ने पंक्तियां शेयर कीं, उसमें लिखा है, 'जब ये समाप्त हो जाएगा, और ये जरूर होगा, हर गेम बिक जाएगा, हर रेस्तरां में 2 घंटे का इंतजार करना पड़ेगा, हर बच्चा स्कूल में खुश होगा, हर कोई अपनी नौकरी से प्यार करेगा, स्टॉक मार्केट आसमान को छू जाएगा और हम गले लगेंगे और हाथ मिलाएंगे। वो एक बहुत अच्छा दिन होने वाला है। वहीं पर मिलेंगे दुनिया।' इस पोस्ट को शेयर करते हुए ऋषि ने कैप्शन में लिखा, 'सभी को सुप्रभात, मैं इस पर पूरी तरह से विश्वास करता हूं। भगवान की कृपा से ये सबकुछ होगा।'

प्रधानमंत्री से कहा- हम आपके साथ हैं

इससे पहले मंगलवार की रात उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'सभी के लिए एक और एक के लिए सभी। आइए हम वो करते हैं, जो हमें करना चाहिए। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। हम सभी एक-दूसरे को व्यस्त रखेंगे और आने वाले समय के लिए मनोरंजन करेंगे। कोई चिंता नहीं, बिल्कुल भी घबराएं नहीं। साला इसको भी देख लेंगे। पीएम जी चिंता मत करो, हम आपके साथ हैं। जय हिंद।'

ट्रोलर्स को दी धमकी

मंगलवार को ही ऋषि ने उन्हें ट्रोल करने वाले यूजर्स को धमकी भी दी। उन्होंने लिखा, 'अगर कोई मेरे देश या मेरी लाइफस्टाइल को लेकर मजाक उड़ाएगा तो उसे डिलीट कर दिया जाएगा। चेतावनी की तरह लें और सचेत रहें। ये गंभीर मामला है और इस पर विचार करने में हमारी मदद करें।'

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery