Sunday, 18th January 2026

रायपुर / समझदारी : घर के बाहर सेनिटाइजर लगाने की हिदायत दी, नासमझी : द्वार पर नींबू-मिर्च लटकाकर लिखा-गो कोरोना

Wed, Mar 25, 2020 6:34 PM

 

  • कोरोना के डर से राजधानी के गली मोहल्लों में अब अलग-अलग रूप नजर आ रहे हैं
  • कहीं समझदारी हो रही है तो कहीं नासमझी भी की जा रही है

 

रायपुर . कोरोना के डर से राजधानी के गली मोहल्लों में अब अलग-अलग रूप नजर आ रहे हैं। कहीं समझदारी हो रही है तो कहीं नासमझी भी की जा रही है। शहर में कुछ घरों ने समझदारी दिखाते हुए घर के अंदर आने से पहले सेनिटाइजर लगाने की हिदायत मेन गेट पर ही लगा दी है।

राजधानी में ऐेसे हजारों परिवार हैं जिन्होंने अपने घर के सामने सेनिटाइजर भी रख दिया है। ताकि भीतर आने वाले इसका इस्तेमाल कर लें। इसके विपरीत, कहीं-कहीं टोटके भी आजमाए जा रहे हैं। ऐसा उन घरों में हो रहा है जहां पढ़े लिखे लोग हैं। घरों के दरवाजे पर आमतौर पर लगाए जाने वाले नींबू मिर्ची पर लोग अब गो कोरोना भी लिखने लगे हैं। भास्कर की अपील है कि सेनिटाइजर लगाने की हिदायत, हैंडवाश जैसी साफ-सफाई से जुड़ी हिदायतें और एहतियात जरूरी हैं। इस तरह के भ्रम में पड़ना बिल्कुल भी ठीक नहीं।  

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery