Saturday, 24th May 2025

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग / स्पेन के लोग रात 8 बजे तालियां और बर्तन बजाकर एकजुटता का संदेश दे रहे हैं

Wed, Mar 18, 2020 11:35 PM

 

  • मैड्रिड समेत देश के कई शहरों में लोग घरों से बाहर निकलकर सरकार और मेडिकल स्टाफ का शुक्रिया कह रहे हैं
  • स्पेन में बुधवार सुबह तक कोरोनावायरस के 11826 मामले सामने आ चुके हैं। 533 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं

 

मैड्रिड. स्पेन में बुधवार सुबह तक कोरोनावायरस के 11826 मामले सामने आ चुके हैं। 533 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कई शहरों में लॉकडाउन के हालात हैं। इस बीच यहां के लोग एक-दूसरे का हौंसला बढ़ा रहे हैं और एक जुटता दिखा रहे हैं। मैड्रिड समेत कई शहरों में आठ बजते ही लोग अपने घरों की बालकनी, सीढ़ियों और लॉन में आकर सीटियां, तालियां और बर्तन बजाकर इस महामारी से लड़ने का संदेश दे रहे हैं। 

लोगों ने इस लॉकडाउन के बीच खुद को संतुलित रखने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कुछ युवा ऑनलाइन जुंबा, योग और डांस क्लासेस से जुड़ गए हैं। लोग का कहना है कि ऐसा करके वो शासन और मेडिकल स्टाफ के प्रति कृतज्ञता जता रहे हैं। लोगों को एक दूसरे से 5 फीट दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

लोग अपने घरों की खिड़की से वाद्य यंत्र बजाकर एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं। 

यह फोटो मैड्रिड का है। शॉपिंग माल के कर्मचारी और फ्लैट्स में रहने वाले लोग इस एकजुटता में शामिल हुए।

मेडिकल स्टाफ की एक कर्मचारी लोगों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery