Sunday, 18th January 2026

छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा में नक्सलियाें और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़, दो इनामी नक्सली पकड़े गए

Tue, Mar 17, 2020 6:55 PM

 

  • बारसुर क्षेत्र के पल्लेवाया गांव में सर्चिंग पर पहुंचे थे जवान, भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद 
  • 25 मिनट चली मुठभेड़ के बाद जवानों को भारी पड़ता देख ग्रामीणों की आड़ लेकर भाग निकले नक्सली

 

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सोमवार को नक्सलियों और डीअारजी जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। करीब 25 मिनट चली इस मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। इस दौरान डीआरजी जवानों ने दो नक्सलियों को पकड़ लिया। मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामान बरामद हुआ है। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है। 


जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के लगातार मूवमेंट को देखते हुए सोमवार को डीअारजी जवानों को नदी पार बारसुर क्षेत्र में सर्चिंग के लिए भेजा गया था। इस दौरान पल्लेवाया गांव में बड़ी संख्या में एकत्र हुए नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में जवानों ने भी फायरिंग की। करीब 25 मिनट तक दोनों ओर से गोलियां चलती रहीं। 

जवानों को भारी पड़ता देख ग्रामीणों का सहारा लेते हुए नक्सली भाग निकले। जवानों ने दो नक्सलियों को पकड़ लिया। पकड़े गए नक्सलियों में एक-एक लाख के इनामी साकिन-पल्लेवाया (नेतुरवाया) निवासी चैतराम वेकाे और सुदराम वेको शामिल हैं। जवानोंे ने वहां से 5 किलो के दो आईईडी, 4 देशी हथियार, 3 पाइप बम, 9 तीर बम बरामद किए हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery