जगदलपुर. बस्तर की होली देखने युक्रेन से आए पर्यटक के साथ मारपीट हो गई। कुछ आरोपियों ने सोलोविफ सेरजी नाम के पर्यटक का कैमरे छीना और भाग गए। इसे लेकर बस्तर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य कमलचंद्र भंजदेव ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने सेरजे को राजमहल बुलाया और नया कैमरा दिया। साथ ही भंजदेव ने घटना पर क्षोभ भी जताया और कहा कि हर मेहमान भगवान की तरह है। माड़पाल होली समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी दास और टीपी नायडू ने बताया कि कार्यक्रम स्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर यह घटना हुई थी।
पिछले 15 दिनों से सोलोविफ़ सेरजी बस्तर घूम रहे थे। होलिका दहन देखने के लिए वह ग्राम माड़पाल पहुंचे। यहीं उनके साथ मारपीट की घटना हुई। सेरजी को इसमें कुछ चोटें भी आईं। भंजदेव ने सेरजी की मदद की और तीन दिन तक जगदलपुर के महारानी अस्पताल में उनका इलाज किया गया। इस पर शुक्रिया अदा करने सेरजी भंजदेव से मिलने पहुंचे। भंजदेव ने सेरजी को नया कैमरा तोहफे में दिया और आगे की बस्तर यात्रा के लिए तमाम व्यवस्थाएं मुहैया करवाने की जिम्मेदारी भी ली।
Comment Now