Sunday, 18th January 2026

रायगढ़ / बहू से झगड़ा नहीं करने की सलाह दी थी, युवक ने टांगी मारकर ले ली जान दादी की जान

Fri, Mar 13, 2020 7:30 PM

 

  • लैलूंगा क्षेत्र के नवीन घटगांव में होली की देर शाम हुई घटना, हमले के बाद भाग निकला आरोपी 
  • बहू से मारपीट करने पर दादी ने जताई नाराजगी, गुस्सा होकर पड़ोसी के घर जाने लगी तो पीछे से किए वार

 

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बहू से झगड़ा नहीं करने की सलाह देने पर एक युवक ने अपनी दादी की टांगी मारकर जान ले ली। युवक शराब के नशे में खाना बना रही पत्नी से झगड़ा कर रहा था। इस पर वृद्ध दादी ने नाराजगी जताई और गुस्सा होकर पड़ोसी के घर जाने लगी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत युवक ने पीछे से उन पर कई वार कर दिए। इसके बाद वहां से भाग निकला। हमले में दादी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

लैलूंगा थाना क्षेत्र के नवीन घटगांव में 10 मार्च की शाम करीब 7 बजे जयपाल नागवंशी (30) शराब के नशे में धुत होकर दादी सौहदरा (70) की टांगी से सिर व गर्दन पर कई वार कर हत्या कर दी। आरोपी की पत्नी फुलसिता ने बताया कि होली वाले दिन वह शाम को घर पर खाना बना रही थी। तभी पति जयपाल नशे की हालत में घर पर आया। अधिक शराब पीने और देर से घर आने पर दादी के साथ ही उसने भी विरोध किया। इसी बात से नाराज होकर उसने मारपीट शुरू कर दी।

बहू के साथ मारपीट होने का दादी ने विरोध किया और गुस्सा होकर पड़ोसी के घर की ओर जाने लगी। तभी नशे में धुत जयपाल ने पीछे से जाकर दादी के ऊपर टांगी से गर्दन और सिर पर कई वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी युवक गांव से भाग निकला। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। टीआई लैलूंगा ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में हत्या की है।


नशेड़ी से पूरा घर था परेशान
वृद्ध की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस को आरोपी की पत्नी और पिता ने बताया कि जयपाल के अक्सर शराब पीकर घर आने से पूरा घर परेशान था। होली वाले दिन भी अधिक शराब पीने और घर देर से आने पर दादी ने विरोध करने के साथ खूब खरी खोटी सुनाई थी। इसी बात से नाराज होकर वह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इस पर दादी ने उसे पीछे से एक डंडा भी मारा और घर से बाहर जाने लगी थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery