Thursday, 22nd May 2025

बॉक्स ऑफिस / कोरोनावायरस की दहशत के बावजूद 'बागी 3' की जबर्दस्त शुरुआत, पहले दिन की कमाई में 'तान्हाजी' को पछाड़ा

Sat, Mar 7, 2020 9:25 PM

बॉलीवुड डेस्क.  टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 3' ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त शुरुआत की है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस की दहशत के बावजूद फिल्म ने पहले दिन 17.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही यह अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' को पछाड़ते हुए 2020 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। 'तान्हाजी' ने पहले दिन 15.10 करोड़ रुपए कमाए थे। 

आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, "कोरोनावायरस का डर, प्री-होली-डल फेज, परीक्षा का दौर...बावजूद इसके 'बागी 3' ने बड़ी शुरुआत की। 2020 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनी। टाइगर श्रॉफ की 5वीं फिल्म, जिसने डबल डिजिट में ओपनिंग की। सिंगल स्क्रीन में एक्सीलेंस, मल्टीप्लेक्सेस में डिसेंट रही। पहले दिन भारत में 17.50 करोड़ रुपए कमाए।"


अब तक 2020 की टॉप 5 ओपनर्स

क्र.  फिल्म रिलीज डेट पहले दिन का कलेक्शन
1 बागी 3 6 मार्च 17.50 करोड़ रुपए
2 तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी 15.10 करोड़ रुपए
3 लव आज कल 14 फरवरी 12.40 करोड़ रुपए
4 स्ट्रीट डांसर 3डी 24 जनवरी 10.26 करोड़ रुपए
5 शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी 9.55 करोड़ रुपए


 टाइगर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर
ओपनिंग कलेक्शन के मामले में 'बागी 3' टाइगर श्रॉफ की ही पिछली दो फिल्मों 'वॉर' और 'बागी 2' को पछाड़ने में नाकामयाब रही। 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई 'वॉर' ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि 30 मार्च 2018 को रिलीज हुई 'बागी 2' का फर्स्ट डे कलेक्शन 25.10 करोड़ रुपए था। 

टाइगर की टॉप 5 ओपनर्स

क्र. फिल्म रिलीज डेट पहले दिन की कमाई
1 वॉर 2 अक्टूबर 2019 53.35 करोड़ रुपए
2 बागी 2 30 मार्च 2018 25.10 करोड़ रुपए
3 बागी 3 6 मार्च 2020 17.50 करोड़ रुपए
4 स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2 10 मई 2019 12.06 करोड़ रुपए
5 बागी 30 अप्रैल 2016 11.94 करोड़ रुपए

अहमद खान का निर्देशन
6 मार्च को रिलीज हुई 'बागी 3' को अहमद खान ने निर्देशित किया है। वे इस फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग के निर्देशक भी रहे हैं। स्टारकास्ट में टाइगर के अलावा श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, जयदीप अहलावत, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा, सतीश कौशिक और मानव गिल शामिल हैं। फिल्म के सॉन्ग 'डू यू लव मी' में दिशा पाटनी ने स्पेशल अपीयरेंस दिया है। 
 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery