Thursday, 31st July 2025

सबसे बड़ा नगर भोज / शाम 4 बजे से 10 लाख लोगों के लिए बिछेगी 7 किमी लंबी पंगत, पितरेश्वर धाम पर ही 2.5 लाख के जीमने की व्यवस्था

Tue, Mar 3, 2020 8:19 PM

 

  • श्री पितरेश्वर हनुमान धाम पर अन्न का ब्रह्मोत्सव, 1000 क्विंटल आटा, 2000 डिब्बे शुद्ध घी से तैयार हो रहा भोजन
  • शाम 4 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा भोज, गुजरात, राजस्थान और इंदौर के हलवाइयों की टीम बना रही प्रसादी 

 

इंदौर. श्री पितरेश्वर हनुमान धाम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में 10 लाख लोगों का देश का सबसे बड़ा बताया जा रहा नगर भोज मंगलवार शाम 4 बजे से शुरू होगा। हनुमान धाम, गांधीनगर व एयरपोर्ट के पास तीन मैदानों पर, बाकी जगह सड़क पर कुल 7 किमी की पंगत लगेगी। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नगर भाेज में भक्ताें काे आमंत्रित करते हुए बताया कि पितृरेश्वर धाम पर ही 2.5 लाख लोगों के जीमने की व्यवस्था है। इस भव्य भाेज के साथ ही 9 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन हाे जाएगा।

देसी घी से बन रहा दिव्य प्रसाद
नगर भोज में प्रसाद के रूप में पूड़ी, रामभाजी की सब्जी, नुक्ती बनाई गई है। प्रसाद सामग्री गाय के देसी घी से बनाई जा रही है। भोजन बनाने में करीब 2000 डिब्बे शुद्ध घी, 90 टंकी तेल, 1000 क्विंटल आटा,1000 क्विंटल शक्कर, 500 क्विंटल बेसन, 500    क्विंटल आलू, 500 क्विंटल सब्जी लगी है। इसके अलावा 500 किलो मसाले व अन्य खाद्य सामग्री भी इसमें लगी है। 


2 हजार महिलाओं सहित 10 हजार लोग परोसेंगे भोजन
यह भाेज शिव महाराज के निर्देशन में बन रहा है। भोजन परोसने का दायित्व इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए 25 हजार कार्यकर्ता संभालेंगे। भोज के दौरान 10 स्थानों पर एक-एक हजार कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। 400 से ज्यादा लोग परोसगारी करेंगे। हर चूल्हे पर 10 लोग इंचार्ज होंगे। माता अन्नपूर्णा की प्रतीक के रूप में 2000 हजार महिलाएं भी प्रसाद वितरित करेंगी। भोजन बनाने के लिए इंदौर के अलावा रतलाम, दाहोद,  कोटा, जयपुर, बांसवाड़ा और जयपुर से भी  हलवाई आए हैं। भोजन में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 

यहां बन रहा प्रसाद 
हंसदास मठ, नृसिंह वाटिका, व्यास बगीची, एचपी गोदाम के पास सामुदायिक परिसर, मेहंदी परिसर, पंचशील नगर, बिजासन मंदिर, गोम्मटगिरी, गांधी नगर और श्री पितरेश्वर हनुमान धाम की 10 भोजनशालाओं में प्रसाद बनाया जा रहा है। नुक्ती बनाने का काम एक दिन पहले ताे सब्जी रात से बननी शुरू हाे गई। वहीं, पुड़ी बनाने की प्रक्रिया मंगलवार सुबह से शुरू हुई।

इंदाैर की परंपरा के अनुसार साफ- सफाई और ट्रैफिक व्यबस्था का ध्यान रखेंगे कार्यकर्ता
विजयवर्गीय ने बताया कि नगर भोज का आयोजन बड़ा गणपति से लेकर श्री पितरेश्वर हनुमान धाम तक के सात किमी लंबे मार्ग पर सड़क  के एक तरफ होगा। शाम 4 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलने वाले इस भाेज में 5 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि श्रद्धालुओं और राहगीरों को किसी तरह की परेशानी ना हो। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में भी कार्यकर्ता ट्रैफिक पुलिस के पूरा सहयोग करेंगे। वहीं, इंदौर की स्वच्छता की परंपरा के अनुरूप साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। नगर निगम की पूरी टीम पूरे समय मौजूद रहेगी। निगम की कचरा गाड़ियां भी खड़ी रहेंगी। सफाई कर्मचारी झाडू लगाएंगे। निगम में इसके लिए अलग से शुल्क जमा किया जा चुका है।

पानी; हर जगह 20 टैंकर
सभी दस स्थानों पर छोटे-बड़े पानी के 20 से ज्यादा टैंकर रहेंगे। आसपास के गांव के सरपंचों से टैंकर बुलवाए हैं। निगम की मदद से भी टैंकर की व्यवस्था की गई है। दुकानदारों द्वारा भी पानी, कोल्डड्रिंक की व्यवस्था की गई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery