Thursday, 31st July 2025

मध्य प्रदेश / कमलनाथ ने दिग्विजय के आरोपों पर सहमति जताई; कहा- भाजपा डरी हुई है, उनके घोटालों का खुलासा होने जा रहा

Tue, Mar 3, 2020 8:17 PM

 

  • मप्र में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों के बाद सियासत बढ़ी, कांग्रेस के एक और विधायक ने लगाया 25 करोड़ के ऑफर का आरोप
  • सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने कहा- ऑफर देने वाले शिवराज, नरेंद्र और नरोत्तम का नाम लेते हैं

 

भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग पर कहा कि ‘‘मैं दिग्विजय सिंह के बयान से पूरी तरह सहमत हूं। भाजपा डरी हुई है, क्योंकि आने वाले दिनों में उनके 15 साल के शासनकाल में हुए घोटालों का खुलासा होने वाला है। विधायक मुझे कह रहे हैं कि हमें पैसा देने की बात की जा रही है। पहले तो मैं पूछता हूं कि इतना पैसा आया कहां से और अगर विधायकों को फोकट में मिल रहा है तो उन्हें ले लेना चाहिए।’’ मीडिया के सरकार गिरने के सवाल पर नाथ ने कहा कि कोई चिंता की बात नहीं है।

इधर, कांग्रेस से सबलगढ़ के विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्तम मिश्रा के अलावा इंदौर के 2 आरएसएस के पदाधिकारियों पर 25 करोड़ का ऑफर देने का आरोप लगाया है। मंगलवार को भोपाल पहुंचे कुशवाहा ने वरिष्ठ मंत्री गोविंद सिंह से भेंट करके उन्हें इसकी जानकारी दी। इसके बाद मीडिया से बातचीत में कुशवाहा ने कहा- ‘‘भिंड से कोई प्रमोद शर्मा हैं, जिन्होंने मुझे कहा कि आप तो तैयार रहो किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। मंत्री बनना है तो 5 करोड़ ले लो, मंत्री नहीं बनना है तो 25 करोड़ रुपए देंगे। प्रमोद शर्मा कभी शिवराज सिंह चौहान का तो कभी नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्तम मिश्रा का नाम लेते हैं। वह ये भी कहते हैं रुपया कहां भेजना है, जगह बता दो।’’

मैं 100 करोड़ भी मिले, तब भी नहीं बिकूंगा : बैजनाथ कुशवाहा 
कुशवाहा ने कहा कि 100 करोड़ भी दिए जाएं तो भी मैं नहीं बिक सकता। कांग्रेस ने मुझ जैसे जमीन से जुड़े आदमी को विधायक बनाया। ये भी कम नहीं है। मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि विधायक कुशवाहा जमीन से जुड़े नेता हैं, वह ईमानदार व्यक्ति हैं और उन्हें खरीदा नहीं जा सकता है। जहां तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बात है तो वह गिरने वाली नहीं है। वह 5 साल और उससे भी आगे चलती रहेगी। 

कांग्रेस के सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने मंत्री गोविंद से मुलाकात की। 

विधायकों को दिल्ली ला रही है भाजपा : दिग्विजय सिंह 
वहीं, मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर आरोप दोहराए। सिंह ने कहा कि भाजपा ने राज्य के कांग्रेस, बसपा और सपा के विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिग्विजय ने ट्वीट के जरिए यह आरोप लगाया है। उन्होंने सवाल किया-‘बसपा की विधायक रामबाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह कल (सोमवार) चार्टर्ड प्लेन से भोपाल से दिल्ली नहीं लाए? क्या पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ कहना चाहेंगे?’ इसी से संबंधित एक अन्य ट्वीट में सिंह ने कहा- लेकिन हमें रामबाई पर पूरा भरोसा है। वे मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रशंसक हैं और उनका समर्थन करती रहेंगी। दिग्विजय ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान सोमवार को भाजपा पर कांग्रेस विधायकों को 25 से 35 करोड़ रुपयों का ऑफर दिए जाने का आरोप लगाया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery