Thursday, 31st July 2025

मध्य प्रदेश / गुना में 24 फरवरी को सिंधिया और दिग्विजय के बीच मुलाकात होगी, सर्किट हाउस के बंद कमरे में 45 मिनट चर्चा करेंगे

Mon, Feb 24, 2020 12:24 AM

 

  • यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब सिंधिया सरकार के खिलाफ खुलकर नाराजगी जाहिर कर चुके
  • सिंधिया के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय संगठन दुविधा में, 4 बार निरस्त हो चुका दौरा, दिग्विजय इस बार भी राघौगढ़ नहीं जाएंगे

 

भोपाल. प्रदेश की राजनीति में एक-दूसरे के धुर-विरोधी माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोमवार को गुना में बंद कमरे में 45 मिनट की मुलाकात होने वाली है। नेताओं के बीच इस मुलाकात को लेकर कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। राज्यसभा चुनाव भी इसकी एक अहम वजह माना जा रहा है, जिसमें कांग्रेस को दो सीटें मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके चलते कांग्रेस कोई जोखिम नहीं उठाना चाह रही है।

दोनों के बीच सर्किट हाउस में चर्चा होगी। सिंह का जो कार्यक्रम जारी हुआ है, उसके मुताबिक दोनों लगभग 45 मिनट एक दूसरे के साथ रहेंगे। गुना में दोनों लगभग 6 साल बाद मिल रहे हैं। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब सिंधिया सरकार के खिलाफ खुलकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। वहीं, पार्टी द्वारा लगातार उपेक्षा किए जाने से समर्थक खासे नाराज हैं। यहां तक कि पोस्टर के माध्यम से अलग पार्टी बनाए जाने की मांग उठाई जाने लगी है। इस माहौल के बीच हाल ही में दिग्विजय ने सिंधिया के साथ मिलने की बात भी कही थी।


सिंधिया के दौरा कार्यक्रम में शामिल नहीं थी यह मुलाकात

सिंधिया के दौरा कार्यक्रम में इस मुलाकात का जिक्र नहीं था। शनिवार को जारी हुए दिग्विजय के दौरा कार्यक्रम में इसे शामिल किया गया। इसके मुताबिक, वे 24 फरवरी को दोपहर 1.15 बजे सिंधिया से मिलेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वे कार से इंदौर रवाना हो जाएंगे। वे गुना में दोपहर 12.15 पर आ जाएंगे। यहां वे दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के यहां निजी भेंट के लिए जाएंगे।

उधर, सिंधिया भी लगभग 8 माह बाद गुना आ रहे हैं। इस दौरान 4 बार उनका दौरा कार्यक्रम बना और निरस्त हो गया। इस बार जब उनका आना पक्का था तो कांग्रेस नेता एक भव्य आयोजन का रूप देने की तैयारी कर रहे थे। आरोन रोड से जयस्तंभ चौराहे पर पहुंचते ही उनका स्वागत कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके बाद हनुमान चौराहे तक रोड शो कराए जाने की योजना भी है।

सिंधिया के साथ 5 मंत्री भी आएंगे
24 फरवरी को गुना में कांग्रेस के कई दिग्गज रहेंगे। सिंधिया के साथ प्रदेश के 5 मंत्री रहेंगे। इनमें श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी, परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी शामिल हैं।


राघौगढ़ न जाने का सिलसिला रहेगा जारी : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गुना आ रहे हैं लेकिन वे अपने गृह क्षेत्र यानि राघौगढ़ नहीं जाएंगे। वे कई सालों से राघौगढ़ नहीं गए हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery