कवर्धा. शहर की पुलिस ने भाजपा नेता और पंडरिया नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र साहू को गिरफ्तार किया है। रामचंद्र पर एक सफाईकर्मी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है। पूरा प्रकरण साल 2017 में हुई घटना से जुड़ा है, तब 8 नवंबर के दिन नगर पंचायत पंडरिया में सफाईकर्मी बच्चू लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के कवर्धा स्थित आवास के बाहर आत्मदाह कर लिया था। बच्चू ने इससे पहले रामचंद्र के खिलाफ वेतन न देने की शिकायत की थी।
अपनी शिकायत में बच्चू ने बताया था कि नगर पंचायत का अध्यक्ष रहते हुए रामचंद्र उसे वेतन के पैसे नहीं देता था, बच्चू की पत्नी सुनीता भी बतौर सफाईकर्मी काम करते थे। करीब नौ महीने से यह दंपति वहां काम कर रही थी। रामचंद्र से बच्चू को वेतन के करीब 40 हजार रुपए लेने थे। डॉ रमन के सीएम रहते उनसे भी इस मामले की शिकायत की गई थी, मगर ना सुनवाई हुई और ना ही रामचंद्र के खिलाफ कोई कार्रवाई। माना जा रहा है कि तब भाजपा के सत्ता में होने और आरोपी के सियासी प्रभाव की वजह से पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।
Comment Now