जांजगीर. जिले के सक्ती थाना इलाके में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना उजागर हुई। क्षेत्र में ही रहने वाले पति-पत्नी की जोड़ी ने इस घटना को अंजाम दिया। इन्होंने रास्ता भटक चुकी नाबालिग को मदद करने का दिलासा दिया, अपने साथ लेकर गए और दुष्कर्म किया। इस घटना में आरोपी की पत्नी ने अपने पति का पूरा साथ दिया। घटना के बारे में नाबालिग ने चाइल्ड हेल्प लाइन को जानकारी दी, तब यह प्रकरण पुलिस के पास पहुंचा। नाबालिग को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया गया है, पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग मुंबई में अपनी मां के साथ रहती थी। वहां उसका सौतेला पिता, नाबालिग बेटी पर गलत नजर रखता था। इससे तंग आकर उसने परिवार को छोड़कर आश्रम में रहना शुरू कर दिया। यहां भी शारीरिक शोषण का शिकार होने की वजह से वह रायगढ़ पहुंची। युवती का रिश्तेदार जशपुर में रहता है, उसके पास जाने के लिए युवती ने गलत बस पकड़ी और सक्ती पहुंच गई। सक्ती से दोबारा वह जशपुर जाने के लिए रायगढ़ की ट्रेन पकड़ने लिए रेलवे स्टेशन पहुंची, यहां झूल कदम निवासी आरोपी दंपती ने युवती को मदद का झांसा दिया था।
Comment Now