Thursday, 22nd May 2025

नई पारी / आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित के बाद गोविंदा ने किया यूट्यूब पर डेब्यू, 'हीरो नं 1' रखा चैनल का नाम

Sat, Feb 15, 2020 6:38 PM

बॉलीवुड डेस्क. हिंदी सिनेमा के 'हीरो नं 1' यानी गोविंदा ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर दी है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक एक्टर ने अपने चैनल का नाम ‘गोविंदा नं 1’ रखा है। उन्होंने कुछ समय पहले ही वीडियो कम्यूनिटी एप टिक-टॉक पर डेब्यू किया था।

लंबे समय से फिल्मों से दूर गोविंदा अब यूट्यूब वीडियोज के जरिए फैंस से रूबरू होंगे। चैनल लॉन्च पर उन्होंने कहा कि, 'हर बार मैं इस बात को पुख्ता रखता हूं कि मेरे फैंस जिन्होंने मुझपर हमेशा अपना प्यार बनाए रखा, उनका मनोरंजन करता रहूं। इसके लिए सोशल मीडिया से अच्छी कोई जगह नहीं हो सकती।' गोविंदा आखिरी बार बीते साल रिलीज हुई ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे।

फिल्मी सेलेब्स कर रहे हैं यूट्यूब डेब्यू
गोविंदा से पहले आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, जैकलीन फर्नांडिस, कार्तिक आर्यन, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अर्जुन कपूर समेत कई अन्य सेलेब्स यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं।

सेलेब्स के बीच टिक-टॉक भी है खासा लोकप्रिय
यूट्यूब के साथ ही पॉपुलर वीडियो एप टिक-टॉक पर भी सेलेब्स की मौजूदगी बड़ी संख्या में है। माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, रितेश देशमुख, सनी लियोन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, यामी गौतम, जैकी भगनानी, कपिल शर्मा समेत कई अन्य सलेब्स टिक-टॉक वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery