भोपाल . बंगरसिया रोड पर आइपर कॉलेज के पास गुरुवार शाम कॉलेज बस और यात्री बस में हुई जोरदार भिड़ंत में 16 लोग घायल हो गए, इनमें दो गंभीर हैं। ये हादसा वैष्णवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और कैपिटल ट्रैवल्स की बस के बीच हुआ।
कॉलेज बस ने आगे चल रही दूसरी बसों को ओवरटेक करने के लिए अपनी लेन छोड़ी, तभी सामने से आ रही यात्री बस से उसकी टक्कर हो गई। हादसे की सूचना पर मिसरोद पुलिस और एंबुलेंस पहुंचीं, जिनकी मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसा उस वक्त हुअा जब छुट्टी होने पर बंगरसिया रोड स्थित वैष्णवी कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग की बसें छात्र-छात्राओं को लेकर घर लौट रहीं थीं।
कॉलेज बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
मिसरोद टीआई निरंजन शर्मा के मुताबिक कॉलेज की बसें एक लेन में चल रही थीं। तभी बस क्रमांक एमपी 04 पीए 1359 के ड्राइवर ने दूसरी बसों को ओवरटेक करने लगा। उसने रफ्तार बढ़ाकर बस को अपनी लेन से दूसरी लेन में मोड़ा था, तभी कॉलेज बस सामने से आ रही कैपिटल ट्रैवल्स की यात्री बस से जा टकराई।
बस की दो सीटों के बीच फंस गया था प्रोफेसर का पैर
हादसे में अयान अली, संध्या सिंह, संतोष कुमार, प्रांजलि मालवीय, पवन लोधी, दीक्षा पवार, वेंकटेश्वर सिंह, नीलम मेहरा, सपना सनोनबे, ललीक अबीब, रोहित दुलारे, जगजहीर सिंह, संजय पाल, नीतू, नीलेश और शुभम घायल हुए हैं। इनमें नीलेश और शुभम की हालत गंभीर है। कॉलेज बस में सवार प्रोफेसर मानसिंह का पैर दो सीट के बीच फंस गया था।
Comment Now