मुंबई. शेयर बाजार में खरीदारी बढ़ गई है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 444 अंक चढ़कर 41,659.82 पर पहुंच गया। निफ्टी में 124 प्वाइंट की तेजी आई। इसने 12,231.75 का उच्च स्तर छुआ। विश्लेषकों के मुताबिक विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से भारतीय बाजार में खरीदारी हो रही है। घरेलू निवेशकों का फोकस कंपनियों के तिमाही नतीजों और आज आने वाले महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर रहेगा।
एचसीएल टेक के शेयर में 1% तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 27 और निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। टाटा स्टील के शेयर में करीब 2% उछाल आया। एसबीआई में 1.2% तेजी आई। एनटीपीसी और एचसीएल टेक 1-1 फीसदी चढ़े। रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनीलीवर, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और आईटीसी में 0.8% से 0.9% तक तेजी आई।
टेक महिंद्रा के शेयर में 0.4% बढ़त
मारुति और भारती एयरटेल के शेयरों में 0.7-0.7 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस 0.5% और टेक महिंद्रा 0.4% ऊपर आ गया। टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.3-0.3 फीसदी चढ़े। इन्फोसिस के शेयर में 0.6% तेजी आई।
Comment Now