Friday, 1st August 2025

मध्य प्रदेश / आईएएस अफसरों की सूची तय, मुख्यमंत्री की हरी झंडी नहीं मिलने से सूची जारी नहीं हो पाई

Wed, Feb 12, 2020 8:52 PM

 

  • सूची में प्रमुख सचिव, सचिव और कलेक्टर से लेकर कुछ नगर निगमों के आयुक्त, जिला पंचायतों के सीईओ भी शामिल हैं
  • केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव को शासन ने रिलीव कर दिया

भोपाल. आईपीएस अफसरों की सूची सामने आने के बाद अब आईएएस अधिकारियों के नाम भी तय हो गए हैं। कुछ नामों को लेकर अभी मुख्यमंत्री की हरी झंडी नहीं मिली है, इसलिए मंगलवार को सूची जारी नहीं हो पाई। करीब 2 दर्जन अधिकारियों की सूची में प्रमुख सचिव, सचिव और कलेक्टर से लेकर कुछ नगर निगमों के आयुक्त व जिला पंचायतों के सीईओ भी शामिल हैं। दो-तीन दिन में सूची सामने आ सकती है।

इधर, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव को शासन ने रिलीव कर दिया। आयोग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण तोमर को सीईओ का प्रभार सौंप दिया है। प्रमुख सचिव नीलम शमी राव भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल रिलीव नहीं किया है।

5 अपर मुख्य सचिवों की टीम करेगी समीक्षा : बजट से पहले सरकार कई योजनाओं को बंद करने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में 5 सीनियर आईएएस अधिकारियों की टीम बनाई है जो विभागवार रिपोर्ट देंगे कि किस स्कीम को चलाया जाए या बंद किया जाए। वे 18 फरवरी तक रिपोर्ट वित्त विभाग को सौंपेंगे।

बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर : अपर मुख्य सचिव गोपाल रेड्डी को समन्वयक तथा अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, पीएस मलय श्रीवास्तव, पीएस मनु श्रीवास्तव, पीएस संजय शुक्ला, पीएस नितेश व्यास तथा उप सचिव अजय चौबे को सदस्य बनाया गया है।

सामाजिक क्षेत्र : अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव को समन्वयक तथा अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, पीएस एसएन मिश्रा, पीएस अशोक शाह, पीएस दीपाली रस्तोगी, सचिव रमेश थेटे, सचिव बी चंद्रशेखर तथा उप सचिव रूपेश पठवार को सदस्य बनाया गया है।

कृषि एवं सहयोगी क्षेत्र : अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को समन्वयक तथा अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया, पीएस राजेश राजौरा, पीएस अजीत केसरी, सचिव एम. सेलवेंद्रम तथा उप सचिव शक्ति शरण को सदस्य बनाया है।

शिक्षा एवं स्वास्थ्य : अपर मुख्य सचिव केके सिंह को समन्वयक तथा अपर मुख्य सचिव वीरा राणा, पीएस अनुपम राजन, पीएस दीप्ति गौड़ मुखर्जी, पीएस रश्मि अरूण शमी, पीएस पल्लवी जैन गोविल, प्रमुख शिवशेखर शुक्ला, उप सचिव डॉ. इलैया राजा टी तथा उप सचिव ओपी गुप्ता को सदस्य बनाया है।

अतिरिक्त राजस्व जुटाना : अपर मुख्य सचिव अनुराग जैन को समन्वयक तथा अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी, पीएस नीरज मंडलोई, पीएस संजय दुबे, पीएस अनिरूद्ध मुखर्जी, पीएस मनीष रस्तोगी, पीएस डीपी आहूजा, पंजीयन महानिरीक्षक अमित राठौर तथा उप सचिव मनोज जैन को सदस्य बनाया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery