Friday, 1st August 2025

खंडवा / जिला सहकारी बैंक का 14 करोड़ रु. बकाया, 174 बड़े बकाएदारों में भाजपा व कांग्रेस नेता भी शामिल

Wed, Feb 12, 2020 5:56 PM

 

  • खंडवा जिला सहकारी बैंक ने जारी की बकायदारों की सूची
  • कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पटेल के भाई और भाजपा के अरूणसिंह के नाम भी सूची में शामिल

 

खंडवा. जिला सहकारी बैंक ने जिले के 174 बड़े बकाएदारों की सूची जारी की है। इन पर 14 करोड़ रुपए का कर्जा है। बैंक प्रबंधन बकाएदारों को तहसीलदार के समक्ष कर्जा भरने की समझाइश दे चुका है। अब अगर बकाएदारों ने कर्ज नहीं भरा तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। सूची में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष व सीसीबी बैंक अध्यक्ष पूनम पटेल के भाई और तहसील मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अरूणसिंह मुन्ना के नाम भी शामिल है।


‘अपना घर’ योजना के तहत कर्ज लेने वाले बकाएदार, ये हैं नाम
खंडवा के नीतिश लाड़, अजरा नाहिद, धर्मेन्द्र, मंगतू महेशकर, रामसहायक पटेल, राजेन्द्र पाराशर, आशुतोष सत्यनारायण, सुजित ठाकरे, किरण आनंद मोहे, अरूण सिंह, मधुबाला किरण जैन, इम्तियाज खान, नारायण पन्नालाल, महादेव दूध डेयरी, दादाजी इंटरप्राइजेस, दिनेश चौकसे, शुभम चौधरी, पवन कुमार, रावजी ब्रदर्स, दुर्गा समर्थ, जेजे किराना एवं जनरल स्टोर्स, आस्था एग्रो, गुर्जर ट्रेडिंग कम्पनी, सावनेर ब्रदर्स, ओझा कंस्ट्रक्शन, जय भोले कृषि सेवा केन्द्र, अमित शर्मा लीलाबाई गिरी, बलवंत काजले, आरिफ खां कालेकर, मनोज डोंगरे, विजय चौधरी, जीतू कैलाश पटेल, निखिल पाराशर, रोहित यादव, गौरव तिवारी, हेमेन्द्र सिंह, पूजा सोनी, शकील अहमद, रजनी शारदा प्रसाद, रूपचंद सीताराम, प्राची जैन, स्वीज इंटलेक्चूअल प्रोपराइटर परिमल जैन।


सीएम स्वरोजगार योजना के बकाएदार
गुडीखेड़ा के अशोक पुत्र ओंकार, हीरापुर की जरीना बाई जयसिंह, गोलखेड़ा के महेन्द्र कनाड़े, भिलाईखेड़ा के परशराम, गुड़ीखेड़ा की अर्चना धरमपाल सिंह, जावर के सूरजसिंह व दिलीप कुमार, छनेरा के हरीश दगडूलाला, छैगांवमाखन के देवीदास व मनीषा जयपाल, सुलगांव की ज्योति अंतर सिंह, योगेश भरतलाल, मुकेश मोरार, कैलाश लिम्बाजी, पुनासा के दिनेश गोपाल सिंह, पंधाना के सुरेश नामदेव, उमेश प्रेमलाल, अर्जुन हुकुमचंद, अकबर खां, हितेश सोनी, अशोक पाटीदार, अरूण तन्वे, सचिन वर्मा, मलगांव के ललित रमेश, खारकलां के विवेकानंद, छगन व शाहरुख।


रानी दुर्गावती योजना के बकाएदार
गोलखेड़ा के रघुनाथ प्रेमचंद, गुडीखेड़ा के पंकज तुलसीराम, विश्रामपुर के धन्नालाल, राजगढ़ भागीरथ परशुराम, हीरापुर के कैलाश, जगतपुरा की सेवंती बाई, गुजरीखेड़ा के बसंत, गुडीखेड़ा के भारत लाल, अम्बापाट के मोतीराम, मलगांव के सुधीर सीताराम, अमलानी के रायसिंह, रामपुरा के विक्रम, खिड़की के बनवारी, अमलानी के नाम बकाएदारों की सूची में शामिल है। औद्योगिक ऋण लेने बकायादारों में दीक्षांत शिक्षण संस्थान, गार्डन पिक प्रा. लि. डूल्हार, शेख अरमान, शेख वख्तावर निवासी पंधाना और कस्टम हायरिंग केन्द्र खोलने के लिए ऋण वालों में प्रफुल्ल सुभाष चंद का नाम है।


ग्रामीण क्षेत्र के बड़े बकाएदार
सिंगोट के विनोद नारायण, हंसा बाई, ब्रदीप्रसाद, राजेश ताराचंद, पिपलोद के बसुबाई कड़वा, बोरीसराय के दगड़ूलाल मीणा, भंडारिया के प्रेमराम सिंह मीणा, सतवाड़ा के नारायण श्रीराम पाटिल, बड़गांवगुर्जर के बालकृष्ण, खालवा के कमल किषारे मदनलाल कालू, रितेश तुलसीराम, रितेश दिनेश, विजय कुमार संतोष, मानसिंह रामकरण, शीतल प्यारे लाल, अशोका ट्रेडर्स, जायसवाल ट्रेडर्स, राहुल एजेंसी नर्मदा ट्रेडिंग, प्रेमचंद पेट्रोल पंप पम्प, वर्मा कृषि सेवा केन्द्र, लक्की मेडिकल, नहारमाल के कमल सिंह, टाकलखेड़ा के भोलाराम, बिल्लौद के प्यारसिंह गोविंद व फूलसिंह शिवप्रसाद, कुक्षी के ईश्वरसिंह गुलाब सिंह, सारोला के दशरथ, जावर के रामप्रसाद, पंधाना के रूपेन्द्र सिंह, सुभाष रणछोर, अमित महेन्द्र जैन, कुमठी के विजय रामेश्वर , रामेश्वर घीसाजी।

मेरे भाई परसराम पटेल के नाम से रावजी ब्रदर्स फर्म है। हमारा केस ट्रिब्यूनल भोपाल में केस चल रहा है। जिसके कागज भी हमने बैंक में आज दिखा दिए है। अभी बैंक चेयरमैन का नाम चल रहा है। मैं पूर्व में चेयरमैन रह चुका हूं। इसलिए राजनीतिक हथकड़ा के तहत नाम निकाले जा रहे है।
पूनम पटेल, पूर्व चेयरमैन, जिला सहकारी बैंक, खंडवा

 

मैंने 50 लाख की प्रॉपर्टी बैंक में गिरवी रखकर 10 लाख रुपए का कर्ज लिया था। एक लाख रुपए की किस्त भी भर चुका हूं। जिसकी रसीद भी मेरे पास है। दो महीने में पूरा कर्ज भर दूंगा। यह द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं।
अरूणसिंह मुन्ना, भाजपा नेता

 

यह जिला सहकारी बैंक से कर्ज लेकर नहीं चुकाने वाले बकाएदारों के नाम है। इसमें कोई राजनीति नहीं है, जिन्होंने कर्ज लिया है और चुकाया नहीं उनके नाम जारी किए है।
एन.यू. सिद्दकी, सीईओ, जिला सहकारी बैंक, खंडवा

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery