Thursday, 22nd May 2025

शेयर बाजार / सेंसेक्स 353 अंक की बढ़त के साथ 41142 पर, निफ्टी 109 प्वाइंट ऊपर 12089 पर बंद

Thu, Feb 6, 2020 1:28 AM

 

  • टाटा मोटर्स के शेयर में 10.7% उछाल, यस बैंक में 8.6% बढ़त
  • जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 6.4% गिरावट, मारुति में 2% नुकसान

 

मुंबई. शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन फायदे में रहा। सेंसेक्स 353.28 अंक की बढ़त के साथ 41,142.66 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 41,177 तक पहुंचा था। निफ्टी की क्लोजिंग 109.50 प्वाइंट ऊपर 12,089.15 पर हुई। इंट्रा-डे में 12,098.15 तक चढ़ा था। विश्लेषकों का कहना है कि कोरोनावायरस के इलाज के लिए अहम रिसर्च में सफलता मिलने की रिपोर्ट से दुनियाभर के बाजारों में खरीदारी तेज हो गई। घरेलू मोर्चे पर सर्विस सेक्टर की गतिविधियां बढ़ने के आंकड़ों ने भी बाजार को सहारा दिया।

मेटल कंपनियों के शेयरों में 6% तक बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 21 और निफ्टी के 50 में से 36 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। मेटल कंपनियों के शेयरों में 6% तक तेजी आने से मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.12% बढ़त में रहा। रिएलिटी इंडेक्स 2.17% ऊपर बंद हुआ। सिर्फ मीडिया इंडेक्स 0.77% नुकसान में रहा।

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
टाटा मोटर्स 10.68%
यस बैंक 8.58%
टाटा स्टील 5.75%
जेएसडब्ल्यू स्टील 4.95%
बीपीसीएल 4.82%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
जी एंटरटेनमेंट 6.38%
हीरो मोटोकॉर्प 3.58%
डॉ. रेड्डी 3.08%
पावर ग्रिड 2.29%
मारुति 2.08%

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery