बॉलीवुड डेस्क. संगीतकार सलीम मर्चेंट ने पिछले दिनों त्र्यंबकेश्वर मंदिर में शिवलिंग के दर्शन किए। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। सलीम की इन तस्वीरों पर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं और साथ ही उनके इस कदम को भारतीय एकता की मिसाल बता रहे हैं। सलीम बॉलीवुड में अपने भाई सुलेमान के साथ जोड़ी के रूप में काम करते हैं। पिछले साल उनका हर्षदीप कौर के साथ गुरुनानक देव जयंती पर एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ था।
यूजर्स इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं : सलीम की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। लोग सलीम की तारीफ में कह रहे हैं कि आपने भारतीय एकता की मिसाल प्रस्तुत की है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- बहुत अच्छे सलीम सर, यही असली भारत है।
Comment Now