Thursday, 22nd May 2025

एनिवर्सरी / 'ब्लैक' की रिलीज को 15 साल पूरे हुए, रानी मुखर्जी बोलीं- 'भंसाली ने पूरी शूटिंग में मुझे खिला-खिला कर बेस्ट शॉट लिए'

Tue, Feb 4, 2020 7:39 PM

बॉलीवुड डेस्क (अमित कर्ण). 4 फरवरी 2005 को रिलीज हुई फिल्म 'ब्लैक' के 15 साल पूरे होने पर रानी मुखर्जी ने दैनिक भास्कर से उस दौरान के किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया 'फिल्म 'ब्लैक' मेरे करिअर की सबसे खास फिल्मों में से एक है। वो इसलिए कि इसकी वजह से मैं मानव जीवन की असल कीमत को समझ सकी। शूटिंग के दौरान मैं प्यारे लोगों से भी मिली जिनमें से एक प्रदीप हैं। वे वास्तव में वह व्यक्ति थे, जिन्हें बारीकी से ऑब्जर्व कर मैं मिशेल मैक्नेली की भूमिका तैयार कर पाई थी। स्पेशल एबिलिटीज वाले लोगों की खूबियों से तो मुझे मोहब्बत सी हो गई है।'

आगे रानी ने कहा, 'इस फिल्म से मैंने काफी कुछ सीखा है। भंसाली मेरे पसंदीदा फिल्म निर्माताओं में से एक तो रहे हैं हीं। मुझे उनके विजन से प्यार है। वे जिस तरह से सेट पर हमें निर्देशित करते हैं, वह कमाल का होता है। उन्होंने मुझे सेट पर क्वीन की तरह ट्रीट किया था। हम दोनों फूडी हैं और उस मोर्चे पर हमारी खूब छनती थी। उन्हें समझ में भी आ गया था कि रानी फूडी है। वह अपना बेस्ट शॉट तब देगी, जब वह मन भरकर खा चुकी होगी तो वो मुझे खूब खिला-खिला कर मेरा बेस्ट शॉट लेते थे।'

'फिल्म ने मुझे कई अच्छे दोस्त दिए'

'फिल्म से जुड़ी मेरी कई अच्छी यादें भी हैं और सबसे बड़ी बात तो यह थी कि मिस्टर बच्चन के साथ यह मेरी पहली अहम फिल्म थी। उनका डेडिकेशन तो देखते बनता था। मैं उन्हें भी बड़ी बारीकी से ऑव्जर्व करती थी। 'ब्लैक' कमर्शियल हिट भी थी पर मैं इस फिल्म को इसलिए याद रखना पसंद करती हूं कि इसने मुझे कई अच्छे दोस्त दिए। जैसे सब्यसाची मुखर्जी। यह उनकी पहली फिल्म थी। मुझे याद है उनका एक शो मैं और संजय देखने जा रहे थे। रास्ते में संजय ने कहा था कि सब्यसाची बहुत टैलेंटेड है। देखना वह बड़ा नाम करेगा। तब का दिन है और आज का सब्य हमेशा कमाल के काम के साथ ही आते हैं। सब्य मेरे सबसे क्लोजेस्ट दोस्तों में से एक हैं। संजय भी हैं हीं उनकी बहन बेला सहगल भी मेरी बहुत अच्छी देास्त बनीं। पूरा 'ब्लैक' का अनुभव कमाल का रहा था। (जैसा रानी ने अमित कर्ण से शेयर किया)

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery