Monday, 4th August 2025

महाराष्ट्र / शादी से मना करने पर सिरफिरे ने कॉलेज शिक्षिका को सड़क पर पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर

Tue, Feb 4, 2020 7:01 PM

 

  • हिंगनाघाट के नंदोरी चौक की घटना, सुबह कॉलेज जाते समय युवती को लगाई आग
  • 40 फीसदी झुलसी हालत में नागपुर के ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल रेफर, आरोपी गिरफ्तार 
  • आरोपी शादीशुदा और 7 महीने के बच्चे का पिता है, पीड़ित को घूरता था 

 

नागपुर. महाराष्ट्र के वर्धा में एक सिरफिरे ने शादी से इनकार करने पर सोमवार सुबह कॉलेज की 25 वर्षीय शिक्षिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। शिक्षिका को नागपुर स्थित ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल रैफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शिक्षिका कॉलेज जा रही थी, तभी बीच सड़क पर युवक ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित और आरोपी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। घटना हिंगनाघाट के नंदोरी चौक की है। 

पहले से फिराक में था आरोपी, स्कूटी से पेट्रोल निकालकर लाया और आग लगा दी

  1.  

    जानकारी के मुताबिक, दरोदा गांव की रहने वाली अंकिता पिसुदे महिला कॉलेज में शिक्षिका है। वह सोमवार सुबह करीब 7.15 बजे रोज की तरह रोडवेज बस से 75 किमी दूर कॉलेज जा रही थी। बस से उतरते ही वहां पहले से मौजूद आरोपी विकेश नागराले (27) अपनी स्कूटी से पेट्रोल निकालकर अंकिता के पास आया। इससे पहले कि अंकिता कुछ समझ पाती विकेश ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वहां से भाग निकला। विकेश भी दरोदा गांव का रहने वाला है। 

     

  2.  

    अंकिता को जलता देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाई। इसके बाद पीड़ित को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे नागपुर रैफर कर किया गया। अस्पताल ने बुलेटिन में बताया कि अंकिता काफी झुलस गई है। उसके सिर, चेहरे, दाहिने हिस्से, बाएं हाथ, पीठ और गर्दन समेत 40% हिस्सा शरीर का झुलस गया। पीड़ित को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। 

     

  3. आरोपी पहले से शादीशुदा, युवती ने की थी खुदकुशी की कोशिश

     

    वर्धा के पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली ने बताया कि आरोपी विकेश को तालघाट गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पहले से शादीशुदा है और उसका 7 महीने का एक बेटा है। आरोपी और अंकिता पहले दोस्त थे, लेकिन उसकी हरकतों के चलते दो साल पहले विकेश से दोस्ती तोड़ ली थी। वह अंकिता को घूरता था, जिसके चलते उसने पिछले साल भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, हालांकि कोई शिकायत नहीं की गई।  

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery