Saturday, 24th May 2025

अफगानिस्तान / तालिबान के कब्जे वाले इलाके में विमान क्रैश, 83 लोग सवार थे; रेस्क्यू के लिए स्पेशल फोर्स रवाना

Tue, Jan 28, 2020 1:06 AM

 

  • जानकारी के मुताबिक, विमान स्थानीय समयानुसार 1:10 बजे हादसे का शिकार हुआ

 

काबुल. अफगानिस्तान के गजनवी प्रांत में सोमवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें क्रू समेत 83 लोग सवार थे। गर्वनर ऑफिस की ओर से बताया गया है कि यह विमान किसी विदेशी एयरलाइन का था। जो तालिबान के नियंत्रण वाले दहक जिले में गिरा है। रेस्क्यू के लिए स्पेशल फोर्स मौके पर भेजी गई।

स्थानीय मीडिया ने दावा किया था कि दुर्घटनाग्रस्त विमान अरियाना अफगान एयरलाइन का था। हालांकि, इसके बाद अरियाना ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उसकी कोई फ्लाइट हादसे का शिकार नहीं हुई। आज एयरलाइन की दो उड़ानें हेरात से काबुल और हेरात से दिल्ली के लिए उड़ीं, जो सुरक्षित हैं।

गजनी प्रांत के अफसरों के मुताबिक, विमान तकनीकी कारणों से क्रैश हुआ। इसने गिरते ही आग पकड़ ली। अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति सरवर दानिश ने हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका जताई।

2005 में कैम एयरलाइन का विमान गिरा था

अफगानिस्तान में आखिरी बड़ा विमान हादसा 2005 में हुआ था। तब पश्चिमी हेरात से काबुल आ रहा कैम एयरलाइन का विमान बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery