Thursday, 22nd May 2025

बर्थडे / जावेद अख्तर के जन्मदिन पर हुई पार्टी, शाहरुख, रितिक, दीपिका समेत कई बड़े सितारे पहुंचे

Sat, Jan 18, 2020 9:29 PM

बॉलीवुड डेस्क. गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने शुक्रवार को अपना 76वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर मुंबई के बांद्रा स्थित एक होटल में भव्य पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म और व्यापार जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। पार्टी में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी के साथ नजर आए, तो वहीं रितिक रोशन अपने पिता राजेश रोशन और मां के साथ दिखाई दिए। रिलायंस कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी भी बड़े बेटे आकाश और बहू श्लोका के साथ पहुंचे। वहीं उनके छोटे भाई अनिल अंबानी भी पत्नी टीना के साथ नजर आए।

पार्टी में शामिल अन्य हस्तियों में कटरीना कैफ सफेद ड्रेस में नजर आईं, तो दीपिका क्रीम कलर की साड़ी में मुस्कुराती दिखीं। एवरग्रीन रेखा हरे रंग की साड़ी में जलवे बिखेर रही थीं और माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ पहुंचीं थीं। उनके अलावा करण जौहर, रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनिलिया, दिव्या दत्ता, दीया मिर्जा, तबू, किरण राव, आशुतोष गोवारिकर, सुभाष घई, सतीश कौशिक, जितेंद्र, एकता, इला अरुण, एआर रहमान, आनंद पंडित, अल्का याग्निक, विशाल भारद्वाज, अली जफर, रिचा चड्ढा, अनूप जलोटा, तबला वादक जाकिर हुसैन और विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे भी पार्टी में शामिल हुए।

एक रात पहले भी हुई थी पार्टी

इससे पहले गुरुवार रात को भी अख्तर के लिए एक खास पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें अख्तर के परिवार के सदस्यों के अलावा अनिल कपूर, आमिर खान, किरण राव, उर्मिला मातोंडकर, तब्बू, बोनी कपूर, सतीश कौशिक, दिव्या दत्ता, बाबा आजमी, तन्वी आजमी समेत कई सितारे नजर आए थे। रेट्रो थीम पर हुई इस पार्टी में ज्यादातर मेहमान पुराने अंदाज के कपड़े पहनकर पहुंचे थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery