Thursday, 22nd May 2025

फर्स्ट लुक / 103वीं जयंती पर एमजीआर के सिग्नेचर पोज में नजर आए अरविंद, आज आएगा थलाइवी का दूसरा टीजर

Fri, Jan 17, 2020 5:56 PM

बॉलीवुड डेस्क. कंगना रनोट की फिल्म थलाइवी में एमजीआर बने अरविंद स्वामी ने अपना लुक शेयर किया है। इसमें वे एमजीआर के दो सिग्नेचर पोज में नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि 17 जनवरी को एमजी रामचंद्रन की 103वीं बर्थ एनिवर्सरी है, इसलिए मेकर्स ने इस दिन पर लुक रिलीज करने की प्लानिंग कर रखी थी। जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' 26 जून को रिलीज होने वाली है। 

अरविंद स्वामी ने ट्विटर पर अपने लुक को शेयर करते हुए फिल्म का दूसरा टीजर शुक्रवार को ही रिलीज होने की जानकारी दी है। 

इसलिए अहम हैं एमजीआर : 1965 से लेकर 1973 तक जयललिता के साथ एमजीआर ने करीब 28 फिल्मों में काम किया था। जयललिता की एमजीआर के साथ पहली फिल्म 'आइराथिल ओरुवन' थी। जो 1965 में आई थी। उन्हें राजनीति में लाने में भी एमजीआर की अहम भूमिका रही। 

तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म : थलाइवी के लिए कंगना ने पिछले साल नवंबर से शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का प्रोडक्शन विष्णु इंदुरी कर रहे हैं। जबकि डायरेक्शन एल विजय का है। फिल्म में कंगना रनोट टाइटल रोल निभाएंगी। तीन भाषाओं में बन रही इस फिल्म के लिए कंगना ने भरतनाट्यम और तमिल लैंग्वेज की क्लासेस भी ली हैं। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery