Friday, 23rd May 2025

आईसीसी अवॉर्ड्स / रोहित शर्मा वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, कोहली टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान चुने गए

Wed, Jan 15, 2020 8:49 PM

 

  • वर्ल्ड कप 2019 में खेल भावना के लिए विराट कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड
  • ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया
  • भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर टी-20 में परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर चुने गए

 

खेल डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को 2019 के अवार्ड लिस्ट जारी की। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने। वहीं, विराट कोहली को टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना गया। वर्ल्ड कप 2019 में खेल भावना के लिए कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान प्रशंसकों को स्टीव स्मिथ को चिढ़ाने से रोका था।

इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। 2019 में 59 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बने। रिचर्ड इलिंगवर्थ को अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।

लबुशाने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशाने को दिया गया। जबकि, टी-20 में परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मिला। उन्होंने 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी-20 में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली थी।

रोहित ने 2019 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए
रोहित ने पिछले साल 28 वनडे में सबसे ज्यादा 1490 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 57.30 का रहा। रोहित ने 7 शतक लगाए, जिसमें 5 उन्होंने वर्ल्ड कप में जड़े थे। इस मामले में कोहली 1377 रन के साथ दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 26 मैच में 59.86 की औसत से यह रन बनाए।

आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर 2019

खिलाड़ी प्लेइंग रोल देश
रोहित शर्मा बल्लेबाज भारत
शाई होप विकेटकीपर बल्लेबाज वेस्टइंडीज
विराट कोहली बल्लेबाज भारत
बाबर आजम बल्लेबाज पाकिस्तान
केन विलियम्सन बल्लेबाज न्यूजीलैंड
बेन स्टोक्स ऑलराउंडर इंग्लैंड
जोस बटलर विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड
मिशेल स्टार्क तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया
ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड
मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज भारत
कुलदीप यादव स्पिनर भारत

टेस्ट टीम

खिलाड़ी प्लेइंग रोल देश
मयंक अग्रवाल बल्लेबाज भारत
टॉम लाथम विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड
मार्नस लबुशाने ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया
विराट कोहली बल्लेबाज भारत
स्टीव स्मिथ बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया
बेन स्टोक्स ऑलराउंडर इंग्लैंड
बीजे वेटलिंग विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड
पैट कमिंस तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया
मिशेल स्टार्क तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया
नील वैगनर तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड
नाथन लियोन स्पिनर ऑस्ट्रेलिया

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery