आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने शुक्रवार को एक रेप पीड़िता के शव का हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। इसके बाद पुलिस ने भोज का आयोजन किया। एसपी रोहन बोतरे ने बताया कि कुछ दिन पहले पीड़ित लड़की की अस्पताल में मौत हो गई थी, लेकिन उसके शव को लेने के लिए कोई नहीं आया। इसलिए हमने ही आखिरी यात्रा की सभी रस्में पूरी करने का फैसला किया।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तारीफ की और इसे अच्छी पहल बताया। अफसरों का कहना है कि इस तरह के प्रयास पुलिस और आम जनता के बीच अच्छे रिश्ते बनेंगे और भरोसा जगेगा।
Comment Now