बॉलीवुड डेस्क. फरहान अख्तर आज 46 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने खूबसूरत कपल फोटो शेयर कर इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने फरहान को अपना बेटर हाफ बताया और हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया किया। गौरतलब है कि दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपनी वेकेशन की फोटो शेयर करते रहते हैं।
पेशे से एक्ट्रेस, सिंगर और टीवी पर्सनालिटी शिबानी दांडेकर काफी समय से फरहान अख्तर के साथ रिलेशन में हैं। उन्होंने इंस्टा पर फरहान को रोमांटिक अंदाज 46वें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि 'जन्मदिन की शुभकामनाएं, मुझे मिले व्यक्तियों में सबसे शानदार तुम हो, यह दुनिया तुम्हारे जैसे लोग चाहती है। मेरी जिंदगी में खुशियां, प्यार और जादू लाने का शुक्रिया।'
उन्होंने लिखा कि मैं अभी तक तुम्हारे जैसे ध्यान देने वाले, बहादुर और एकाग्र शख्स से नहीं मिली हूं, तुम्हारे आस पास ही होना मुझे काफी कुछ सिखा देता है, खासतौर से धैर्य रखना, तुम मुझे प्रेरणा देते हो। अपने जीवन के हर हिस्से में मुझे शामिल करने और हमेशा मुझे खास एहसास दिलाने के लिए तुम्हारा धन्यवाद'। शिबानी ने लिखा कि 'अभी और लेट नाइट वॉक, मूवीज और प्रोटीन बार्स साथ बाकी हैं। अगले दौर के लिए इंतजार नहीं कर सकती, लव यू फू'।
Comment Now