बॉलीवुड डेस्क. कटरीना कैफ ने गोआ में अपने मेकअप आर्टिस्ट डेनियल की शादी में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ली हुई अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- दिल पर लिख दो साल का हर दिन बेहतर है। कटरीना के मेकअप आर्टिस्ट डेनियल की यह समलैंगिक शादी थी। उनके पार्टनर टायरॉन ब्रेगेंजा से हैं। गोआ में उन्होंने हिन्दू रीति रिवाज से फेरे लिए। इस दौरान कैट का डांस करता हुआ वीडियो भी वायरल हुआ है।
जर्मनी में कर चुके हैं शादी : टायरॉन और डेनियल पिछले साल अगस्त में फ्रैंकफर्ट जर्मनी में शादी कर चुके हैं। गोआ में उन्होंने मेहंदी, हल्दी, बारात जैसी रस्मों के साथ सात फेरे लिए। कैट ने दोनों को शादी की बधाई दी है। वहीं डेनियल ने भी अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं। डेनियल के पार्टनर टायरॉन क्रूज पर काम करते हैं और मुंबई में ही दो साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी।
Comment Now