Friday, 23rd May 2025

ऑस्ट्रेलिया / जंगल की आग में अब तक 18 की मौत, कल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में खिलाड़ी मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे

Fri, Jan 3, 2020 12:24 AM

 

  • दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया के जंगल में फैली आग के धुएं के चलते वायु की गुणवत्ता काफी खराब
  • ऐसे में टेस्ट होगा या नहीं यह फैसला अंपायर हवा की गुणवत्ता और दृश्यता को जांचने के बाद ही लेंगे

 

खेल डेस्क. दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया के जंगल में 30 दिसंबर से लगी आग में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई। इसबीच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में शुक्रवार से सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी आग में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। साथ ही आपातकालीन सेवा कर्मियों के लिए एक मिनट तक तालियां बजाकर सराहना करेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, धुएं के चलते वायु की गुणवत्ता काफी खराब है। ऐसे में मैच होगा या नहीं यह फैसला अंपायर शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता और दृश्यता को जांचने के बाद ही लेंगे।

द. ऑस्ट्रेलिया और विक्टरोरिया में आग बढ़ सकती है

मौसम विभाग ने कहा- शुक्रवार तक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और विक्टरोरिया स्टेट के पूर्वी हिस्से में आग बढ़ सकती है। तापमान 40° तक पहुंच सकता है। मेलबर्न में समुद्री तट पर शरण लेने वाले लोगों को जगह खाली करने का निर्देश दिए गए हैं।

‘टेस्ट रद्द होने की संभावना नहीं’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पीटर रोच ने कहा- बारिश की तरह इन परिस्थितियों में भी मैच को आगे बढ़ाया या देरी से शुरू किया जा सकता है। मैच रद्द होने की संभावना न के बराबर है। पूरा मैच होने की उम्मीद है। खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे

सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 से आगे है। टीम यदि यह मैच जीत लेती है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेगी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। कप्तान केन विलियम्सन अच्छी फॉर्म में नहीं है। वे दो मैचों में सिर्फ 57 रन बना सके हैं। टॉम लाथम और रोस टेलर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। बाएं हाथ के स्पिनर मैट सेंटनर को तीसरे टेस्ट से बाहर किया सकता है। वे दो मैच में सिर्फ एक विकेट ले सके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लबुचाने और ट्रेविस हेड ने एक-एक शतक लगाया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery