Saturday, 24th May 2025

ताइवान / आम चुनाव से पहले हेलिकॉप्टर क्रैश में उप-रक्षा मंत्री मिंग की मौत, चीन के धुर-विरोधी थे

Fri, Jan 3, 2020 12:03 AM

 

  • उप रक्षा मंत्री मिंग ताइवान के चीफ ऑफ स्टाफ भी थे, उनके अलावा 7 अन्य लोग क्रैश में मारे गए
  • ताइवान सरकार ने बुधवार को विधेयक पास कर चीन के एक देश, दो सिस्टम के फॉर्मूले को नकारा था

 

बीजिंग. ताइवान में गुरुवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में उप-रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ शेन यी-मिंग की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जनरल मिंग के साथ 13 अन्य लोग हेलिकॉप्टर में सवार थे। सुबह करीब 8 बजे हेलिकॉप्टर का बेस से संपर्क टूट गया और वह ताइवान की पहाड़ियों में क्रैश हो गया। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इस घटना के बाद ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन ने 11 जनवरी को होने वाले चुनाव से जुड़े सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए। 

जनरल मिंग ने चीन के खिलाफ अमेरिका से मदद मांगी थी
जनरल मिंग चीन के बड़े विरोधी माने जाते हैं। उन्होंने इसी साल मई में चीन की धमकियों से खुद को बचाने के लिए अमेरिका से नए फाइटर जेट्स की मांग की थी। जनरल मिंग सेना प्रमुख होने के साथ एयर फोर्स के जनरल भी रहे हैं। बीते कुछ समय में ताइवान पर दबाव बनाने के लिए चीन ने अपने बॉम्बर और सर्विलांस एयरक्राफ्ट्स को ताइवान के ऊपर भेजना शुरू किया है। इसी के चलते मिंग ने अमेरिका से मदद मांगी थी। 

ताइवान खुद को अलग आजाद देश मानता है
ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने बुधवार को चीन की तरफ से पेश किया गया ‘एक देश, दो सिस्टम’ का फॉर्मूला नकार दिया। वेन ने कहा कि ऐसा सिस्टम हॉन्गकॉन्ग में पहले ही फेल हो चुका है। इसलिए इसे ताइवान में लागू करने का कोई फायदा नहीं। दरअसल, चीन ताइवान को अपना हिस्सा बताता है। शी जिनपिंग कई बार ताइवान को ताकत के बलबूते पर अपने कब्जे में लेने की बात कह चुके हैं। हालांकि, ताइवान खुद को अलग आजाद देश ‘रिपब्लिक ऑफ चाइना’ मानता है। 

ताइवान की स्वायत्ता बचाए रखने का वादा कर चुकी हैं साई
ताइवान में इस बार 11 जनवरी को आम चुनाव होने हैं। इससे पहले ही राष्ट्रपति साई ने नए साल के संबोधन में वादा किया कि वे ताइवान की स्वायत्ता को बचाए रखेंगे। उन्होंने दावा किया था कि वे सरकार में ऐसा तंत्र खड़ा करेंगी, जिससे ताइवान का लोकतंत्र और स्वतंत्रता दोनों सुरक्षित रहें। उनके अभियान को हॉन्गकॉन्ग के लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों का समर्थन मिल रहा है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery