रायपुर . राजधानी में हर साल 200 से ज्यादा छेड़छाड़ की एफआइआर तो दर्ज हो रही हैं, लेकिन ऐसे मामले इससे भी दोगुना ज्यादा हैं, जिनमें महिलाएं थाने नहीं जा रही हैं। यह प्रवृत्ति सिर्फ रायपुर ही नहीं, पूरे राज्य में बढ़ी है खासकर शहरों में। इनकी रोकथाम को लेकर पुलिस भी मान रही है कि कानूनी तौर पर सख्ती के साथ-साथ जब तक लोग इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाते, तब तक इन्हें रोक पाना मुश्किल है। इसीलिए दैनिक भास्कर नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2020 को राजधानी में इस संकल्प के साथ सामने आएगा कि यह साल महिलाओं और बहन-बेटियों की रक्षा की शपथ का है।
भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि रायपुर जिले में पिछले तीन साल के दौरान 600 से ज्यादा छेड़छाड़ के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से अधिकतर मामले स्कूल-कॉलेज की लड़कियों व कामकाजी युवतियों के साथ हुए हैं। 2017 में रायपुर में छेड़छाड़ के 214 जुर्म, दुष्कर्म के 218 मामले दर्ज किए गए। 2018 में 189 छेड़छाड़ व 222 दुष्कर्म के एफआइआर हुए। 2019 के 11 महीने के दौरान ही यहां छेड़छाड़ के 214 मामले और दुष्कर्म के 230 घटनाएं दर्ज हुईं। यह आंकड़ा साल दर साल बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर चिंतिंत होने के साथ इसे रोकने के लिए हमें पहल करनी होगी।
यौन उत्पीड़न के केस भी बढ़े
रायपुर जिले में महिलाअों के खिलाफ होने वाले अपराधों की संख्या बढ़ी है, यह आंकड़े सिर्फ रायपुर तक ही सीमित नहीं है, हर कस्बे, शहर व राज्य का यही हाल है। रायपुर में पिछले तीन साल के यौन उत्पीड़न के आंकड़ों में ज्यादातर घटनाएं ऐसी हैं जिन्हें परिचितों, पड़ोसियों और कामकाजी कामकाजी स्थलों में महिलाओं के साथ होने वाले मामले शामिल हैं। 2017 में जहां यौन उत्पीड़ने के रायपुर में 27 मामले सामने आए थे, वहीं 2018 में 34 और 2019 में 51 केस दर्ज हुए। इस तरह के अपराध रुकने व कम होने के बजाय बढ़ रहे हैं।
इस संकल्प से जुड़ना चाहते हैं तो 9425517666 पर वाट्सएप करें
नए साल में हर कोई न कोई संकल्प या शपथ लेता है कि इस नववर्ष में कुछ नया व अच्छा काम करेंगे। इसी क्रम में इस न्यू ईयर पर सभी शहरवासी यह संकल्प लेने जा रहे हैं कि वे महिलाओं का सम्मान व उनकी रक्षा करेंगे। एक जनवरी को ये संकल्प कोई भी व्यक्ति अपने फ्रेंड्स ग्रुप, सोसायटी, मोहल्ले, कॉलोनी, स्कूल-कॉलेज, हॉस्पिटल, कामकाजी संस्थान, सामाजिक-व्यापारिक संगठन के साथ ले सकते हैं। इस संकल्प से जुड़ने के लिए भास्कर टीम को वाट्स एप नंबर 9425517666 पर सूचित कर सकते हैं।
Comment Now