Saturday, 13th September 2025

मौसम / उत्तरी छत्तीसगढ़ बर्फीली ठंड की चपेट में, रायपुर से लगे शहरों में भी शीतलहर

Tue, Dec 31, 2019 8:29 PM

 

  • रायपुर से सरगुजा तक पिछले 3 दिन से जारी है सर्दी का प्रकोप

 

रायपुर | उत्तरी छत्तीसगढ़ लगातार तीसरे दिन भी बर्फीली ठंड की चपेट में रहा और तापमान 5 डिग्री के अासपास रिकाॅर्ड किया गया। पहाड़ों और जंगलों में ओस जमने का सिलसिला जारी है। रायपुर में तीसरे दिन रात का तापमान 11 डिग्री पर पहुंचा, लेकिन दुर्ग, महासमुंद, धमतरी और बिलासपुर जिलों का सीमावर्ती इलाका और राजनांदगांव शीतलहर की चपेट में रहे। मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ ताकतवर होकर मध्यभारत की ओर बढ़ने वाला है।

इससे समुद्र से नमी आनी शुरू हो गई है। इसी वजह से रात के तापमान में वृद्धि होने लगी है। पेंड्रारोड में रात का तापमान 5.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। अंबिकापुर में भी पारा 5.7 डिग्री दर्ज किया गया। मध्य छत्तीसगढ़ में दुर्ग और नांदगांव सबसे ठंडा रहा।

रायपुर में अाज हल्के बादल : मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़ में एक-दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। रायपुर में आसमान में हल्के बादल रहेंगे। यहां दिन का तापमान 25 और रात में पारा 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery