Monday, 4th August 2025

रिपोर्ट / केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा- देश में वन क्षेत्र 5,188 स्क्वेयर किमी बढ़ा, हम पेरिस समझौते को पूरा करने के सही मार्ग पर

Tue, Dec 31, 2019 8:10 PM

 

  • जावड़ेकर बोले- उत्तर-पूर्वी भारत में 765 स्क्वेयर किमी में वनक्षेत्र कम हुआ, मेंग्रो कवर का हिस्सा 54 स्क्वेयर किमी बढ़ा
  • पेरिस समझौते के तहत अमेरिका समेत अन्य देशों को बढ़ते वैश्विक तापमान को 2° सेल्सियस तक कम करना है: रिपोर्ट
  • ‘विकासशील देशों को कार्बन और ग्रीन हाउस गैसों का ज्यादा उत्सर्जन करने वाले देशों को इस पर लगाम लगानी है’

कर ने सोमवार को भारत में वनक्षेत्र दर्शाती रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक, पिछले दो सालों में देश में वनक्षेत्र का दायरा 5,199 स्क्वेयर किमी बढ़ा है। जावड़ेकर ने कहा- इस रिपोर्ट ने हमें आत्मविश्वास दिया है कि हम पेरिस समझौते के गोल्स पूरा करने के सही मार्ग पर हैं।


उन्होंने कहा- वर्तमान आकलन दर्शाता है कि उत्तर-पूर्वी भारत के क्षेत्रों में 765 स्क्वेयर किमी में वनक्षेत्र कम हुआ है। यह 0.45% है। असम और त्रिपुरा को छोड़कर शेष अन्य राज्यों में वनक्षेत्र में कमी हुई है। देश में मेंग्रो कवर का हिस्सा 54 स्क्वेयर किमी बढ़ा है। पिछले आकलन के मुकाबले यह 1.10 % ज्यादा है। वहीं, कार्बन उत्सर्जन भी 4.26 करोड़ टन बढ़ा।

‘दुनिया के सबसे बड़े कार्बन उत्सर्जक देश ही समझौते से गायब’

पेरिस समझौते के अनुसार, अमेरिका और अन्य देशों को बढ़ते वैश्विक तापमान को 2° सेल्सियस तक कम करना है। ग्लेशियरों के पिघलने, समुद्री स्तर में बढ़ोतरी होने के लिए जिम्मेदार जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए गरीब और अमीर देशों को कार्रवाई करने की जरूरत है। इसके तहत कार्बन और ग्रीन हाउस गैसों का ज्यादा उत्सर्जन करने वाले देशों को अपने उत्सर्जन पर लगाम लगानी है।

पेरिस समझौते को दिसंबर 2015 में दुनिया के 195 देशों ने स्वीकार किया था। अमेरिका ने इस साल 4 नवंबर को यूएन महासचिव को पेरिस समझौते से हटने की आधिकारिक सूचना दे दी। सूचना देने के एक साल के बाद यह प्रभाव में आएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery