Thursday, 22nd May 2025

शेयर बाजार / सेंसेक्स 17 अंक गिरकर 41558 पर, निफ्टी 15 अंक चढ़कर 12261 पर बंद

Tue, Dec 31, 2019 12:35 AM

 

  • सेंसेक्स के 30 में से 18 और निफ्टी के 50 में से 33 शेयर फायदे में रहे
  • नेसले इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 1% से ज्यादा चढ़ा, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का शेयर गिरा

Dainik Bhaskar

Dec 30, 2019, 04:04 PM IST

मुंबई. शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 17.14 अंक की गिरावट के साथ 41,558 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने  41,714.73 का उच्च और 41,453.38 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी की क्लोजिंग 14.80 अंक ऊपर 12,260.60 पर हुई।

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 411.38 अंक की बढ़त के साथ 41,575.14 पर और निफ्टी 119.25 प्वाइंट ऊपर 12,245.80 पर बंद हुआ था।

नेसले इंडिया का शेयर सबसे ज्यादा 1.47% बढ़ा
सेंसेक्स के 30 में से 18 और निफ्टी के 50 में से 33 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा 1.42% शेयर नेसले इंडिया का चढ़ा। इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और टाटा स्टील का शेयर भी 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 0.99% गिरा। एसबीआई, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट का शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
टाटा मोटर्स 4.31%
आईशर मोटर्स 2.59%
यूपीएल लिमिटेड 1.82%
नेसले इंडिया 1.49%
वेदांता लिमिटेड 1.48%


निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
यस बैंक 1.15%
आईसीआईसीआई बैंक 0.89%
एसबीआई 0.83%
टीसीएस 0.69%
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 0.63%

रुपए में 5 पैसे की मजबूती
सोमवार को 1 डॉलर के मुकाबले रुपए में 5 पैसे की तेजी आई और यह 71.30 पर पहुंच गया। शुक्रवार को 1 डॉलर के मुकाबले रुपया 71.35 पर बंद हुआ था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery