Tuesday, 15th July 2025

फिलीपींस / तूफान फानफोन से 16 की मौत, 10 हजार लोग सुरक्षित जगहों पर भेजे गए; देशभर में बिजली आपूर्ति ठप

Thu, Dec 26, 2019 8:10 PM

 

  • फानफोन तूफान की गति 195 किमी प्रति घंटा रही, सड़कें-मोबाइल नेटवर्क बाधित
  • देश के प्रमुख कालिबो एयरपोर्ट पर भारी नुकसान, सभी उड़ानें रद्द; सैकड़ों यात्री फंसे
  • 2013 में आए हैयान तूफान में 7300 से ज्यादा लोग मारे गए थे या लापता हुए थे

 

मनीला. फिलीपींस में क्रिसमस के दिन तूफान फानफोन से 16 लोगों की मौत हो गई। करीब 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इससे संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 195 किलोमीटर प्रति घंटे रही। इससे कई घरों की छत उड़ गईं और देशभर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई क्षेत्रों में मोबाइल और इंटरनेट भी प्रभावित हो गया।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कालिबो शहर के एयरपोर्ट पर फंसे एक कोरियाई पर्यटक जुंग ब्युंग जून ने बताया कि बोराके जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। अधिकारी स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं। बोराके, कॉरॉन समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर नुकसान हुआ है।

‘फानफोन’ तूफान हैयान से कम ताकतवर

एक पर्यटक ने बताया कि कालिबो शहर में टैक्सी चल रही है, लेकिन हवा काफी तेज है और अभी भी बारिश हो रही है। इसलिए कोई भी एयरपोर्ट से जाना नहीं चाहता है। हालांकि, फानफून 2013 में यहां आए हैयान तूफान से कम शक्तिशाली है। हैयान से 7300 से ज्यादा लोग मारे गए थे या लापता हो गए थे। पश्चिमी विजास क्षेत्र के सूचना अधिकारी सिंडी फेरर के मुताबिक, यह तूफान हैयान से कम विनाशकारी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery