Wednesday, 30th July 2025

इंदौर / नगर निगम के बिल कलेक्टर के यहां लोकायुक्त ने मारा छापा, आय से अधिक संपत्ति उजागर

Tue, Dec 24, 2019 8:14 PM

 

  • मंगलवार सुबह बिल कलेक्टर रियाजुलहक अंसारी के घर टीम ने दी दबिश
  • घर, दुकान, 50 हजार रुपए नगद, गाड़ी और सोने-चांदी के आभूषण मिले

 

इंदौर. नगर निगम इंदौर में बिल कलेक्टर के पद पर कार्यरत रियाजुलहक अंसारी के घर पर मंगलवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। पत्थर गोदाम के पास देवछाया अपार्टमेंट में स्थित अंसारी और उसके भाई के घर पर लोकायुक्त द्वारा सर्च की कार्रवाई की जा रही है।


लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के मामले में विभाग द्वारा रियाजुलहक अंसारी के घर व अन्य ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की जा रही है। देवछाया अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 में अंसारी रहता है। वहां मंगलवार सुबह टीम ने दबिश दी। इसके साथ ही इसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 और पेंटा हाउस में अंसारी के दो अन्य भाई रहते हैं वहां भी सर्च की जा रही है।


लोकायुक्त डीएसपी के अनुसार अंसारी के यहां अब तक 50 हजार रुपए नगद, सोने-चांदी के आभूषण, एक चार पहिया वाहन, खजराना में पाकिजा लाइफ स्टाइल में प्लाट, जेल रोड पर दुकान व अन्य संपत्तियां मिली है जिसकी जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निगमायुक्त ने तीन माह पहले अंसारी को निलंबित कर दिया था लेकिन 8 दिन पहले उसकी बहाली हो गई थी। साल 2003 में रियाजुल की नौकरी इंदौर नगर निगम में लगी थी, वर्तमान में वह जोन क्रमांक-5 में कार्यरत है। लोकायुक्त की कार्रवाई फिलहाल जारी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery