Sunday, 13th July 2025

रिएक्शन / रिलीज के दूसरे दिन घटा 'दबंग 3' का रन टाइम, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- फिर भी डिजास्टर है फिल्म

Sun, Dec 22, 2019 7:53 PM

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान की फिल्म दबंग 3 को रिलीज हुए दो ही दिन हुए हैं। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन कुल 24.50 करोड़ रुपए रहा। लेकिन दूसरे दिन फिल्म का रन टाइम 9.40 मिनट घटा दिया गया है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के रन टाइम घटने की बात शेयर की। दबंग 3 अब 164 मिनट से घटकर 154.60 मिनट की रह गई है। 

यूजर्स बोले डिजास्टर है फिल्म : हालांकि सलमान खान की यह फिल्म उनके फैन्स को पसंद आ रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार उनकी स्क्रिप्टिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है। फिल्म के रन टाइम घटने की बात पर यूजर्स ने कहा- रन टाइम घटने के बाद भी फिल्म डिजास्टर है

वहीं कुछ अन्य यूजर्स के रिएक्शन भी मजेदार रहे। एक ने लिखा दो घंटे ट्रिम करना चाहिए, सिर्फ 9 मिनट क्यों किए। एक यूजर ने लिखा है। यह सलमान खान फिल्म्स का अच्छा निर्णय है। पहले ही दिन में घटाना था न। वहीं कुछ यूजर्स ने सलमान की एक्टिंग और कहानी को भी निशाना बनाया है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery