Thursday, 22nd May 2025

कंफर्म / लव रंजन की अगली फिल्म में नजर आएगी रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी, 2021 में होगी रिलीज

Fri, Dec 20, 2019 9:53 PM

बॉलीवुड डेस्क. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर फिल्ममेकर लव रंजन की अगली फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। शुक्रवार को इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। हालांकि फिल्म की कहानी और नाम को लेकर कोई भी जानकारी नहीं गई है। फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर करेंगे। यह फिल्म मार्च 2021 तक सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' की तैयारियों में व्यस्त रणबीर कपूर लव रंजन की फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इससे पहले सुपरस्टार अजय देवगन भी फिल्म कास्ट में शामिल थे। हालांकि उन्होंने बाद में मतभेदों के चलते फिल्म को अलविदा कह दिया था। लव ने फिल्म की घोषणा दो साल पहले ही कर दी थी, लेकिन अजय के बाहर जाते ही कहा जा रहा था कि फिल्म को बंद कर दिया गया है।

बीते हफ्ते निर्माता ने इस बात की पुष्टि की थी कि फिल्म पर काम जारी है और अभी इसे बंद नहीं किया गया है। वहीं अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का प्रमोशन कर रहीं श्रद्धा कपूर भी फिल्म में रणबीर के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म का हिस्सा बनने पर एक्ट्रेस खासी उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा कि वे इस प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड हैं। इससे पहले लव 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'प्यार का पंचनामा', 'आकाशवाणी' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery