Friday, 23rd May 2025

IND vs WI LIVE / वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ गेंदबाजी चुनी, टीम इंडिया में शिवम दुबे की जगह शार्दुल शामिल

Wed, Dec 18, 2019 8:50 PM

 

  • विंडीज ने सुनील अंबरीश-हेडेन वॉल्श की जगह इविन लुईस और खैरी पियरे को मौका दिया
  • विराट कोहली ने कहा- मैं भी गेंदबाजी का ही फैसला करता, इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आसान
  • वेस्टइंडीज की टीम सीरीज का पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी

Dainik Bhaskar

Dec 18, 2019, 01:39 PM IST

खेल डेस्क. भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। विंडीज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के रोहित शर्मा और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। इससे पहले भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया। ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है। वहीं विंडीज टीम में इविन लुईस और खैरी पियरे की वापसी हुई, जबकि सुनील अंबरीश और हेडेन वॉल्श जूनियर को बाहर किया गया। वेस्टइंडीज की टीम चेन्नई वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है।

विराट कोहली ने कहा, ‘‘मैं भी टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी का ही फैसला करता। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है। दूसरी पारी में ओस काफी निर्णायक रहेगी। उनकी ओर से हेटमायर और होप शानदार फॉर्म में हैं। हमने भी टीम में एक बदलाव करते हुए शिवम की जगह शार्दुल को शामिल किया है।’’

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, इविन लुईस, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल और खैरी पियरे।

विंडीज के पास 17 साल बाद भारत में सीरीज जीतने का मौका

विंडीज टीम दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वह 17 साल बाद भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज जीतेगी। उसे पिछली बार 2002 में सफलता मिली थी। तब वेस्टइंडीज ने भारत को सात वनडे की सीरीज में 4-3 से हराया था। 

भारत अगर यह मुकाबला हार जाता है तो वह 15 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार दो सीरीज हार जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल मार्च में पांच वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। भारतीय टीम इससे पहले 2004-05 में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो सीरीज हारी थी।

भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 131 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 62 मैच जीते, जबकि 63 मैच में उसे हार मिली है। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे। 2019 में अब तक भारत ने कुल 26 वनडे में से 17 जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली। वेस्टइंडीज ने इसी दौरान 26 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल की, जबकि 13 हारे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery