दुर्ग. लोकल ट्रेनों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना है। रेलवे प्रशासन लोकल ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने जा रहा है। ट्रेनें अब 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। इसके चलते दुर्ग से रायपुर का सफर महज 28 मिनट तक पूरा हो जाएगा। अभी इसे पूरा करने में 55 मिनट लगते हैं। ट्रेनों की रफ्तार अभी 60 से 70 किमी प्रतिघंटा है। रेलवे बोर्ड ने स्पीड बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। रायपुर डिवीजन में दुर्ग, मरोदा, गुडंरदेही, लाटाबोर, बालोद, दल्लीराजहरा, भिलाई-3, चरोदा, कुम्हारी से रायपुर तक और रायपुर से भाटापारा, बिलासपुर तक लोकल ट्रेनें चलती है।
रेलवे बोर्ड के निर्देश के मुताबिक लोकल ट्रेनों की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में दुर्ग से रायपुर और रायपुर से बिलासपुर के बीच चल रही लोकल ट्रेनों की स्पीड 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है। दुर्ग से बालोद, दल्लीराजहरा रूट पर चल रही मेमू ट्रेन की स्पीड 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे है। इस हिसाब से लोकल ट्रेनों की स्पीड 30 से 50 किलोमीटर ज्यादा बढ़ जाएगी।
रेलवे बोर्ड के इस निर्देश से दुर्ग, रायपुर डिवीजन में लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले 34 हजार से ज्यादा यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। दुर्ग से रायपुर और रायपुर से बिलासपुर तक चलने वाली सभी लोकल ट्रेनों में सबसे ज्यादा सफर विद्यार्थी करते हैं। यहां के विद्यार्थी रायपुर के कालेजों में पढ़ने आते-जाते हैं। बीएसपी कर्मी हो या फिर दीगर विभागों में लोकल ट्रेन से ही आते-जाते हैं।
रेलवे के मुताबिक लोकल ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की शुरूआत दुर्ग से दल्लीराजहरा रूट से होगी। मेमू रायपुर से छह फेरे ले रही है। रायपुर से सुबह 9.15 बजे छूटती है और यह दुर्ग, मरोदा, गुुंडरदेही, बालोद, कुसुमकसा, दल्लीराजहरा होते हुए दोपहर 12.50 बजे भानुप्रतापपुर पहुंचती है। मेमू 158 किलोमीटर दूरी तय करने में 3.35 घंटे ले रही है। स्पीड बढ़ने से करीब एक घंटे का समय कम लगेगा।
रेलवे बोर्ड ने अब लोकल ट्रेनों की स्पीड 100 के पार करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए तकनीकी जांच विभागीय इंजीनियरों ने शुरू कर दी है। उनकी रिपोर्ट बोर्ड को भेजेंगे। उसके बाद एक-एक रूट पर चल रही लोकल ट्रेनों की स्पीड बढ़ाएंगे।तन्मय मुखाेपाध्याय, सीनियर डीसीएम रेलवे
Comment Now