Thursday, 22nd May 2025

आईटी / इन्फोसिस टैक्स फ्रॉड के आरोप सेटल करने के लिए कैलिफॉर्निया प्रशासन को 5.6 करोड़ रुपए चुकाएगी

Wed, Dec 18, 2019 8:31 PM

 

  • आरोप- इन्फोसिस ने 2006 से 2017 तक 500 कर्मचारी गलत वीजा पर रखे और टैक्स बचाया
  • इन्फोसिस ने आरोप गलत बताए, कहा- समय और पैसा बचाने के लिए सेटलमेंट का फैसला किया

 

वॉशिंगटन. आईटी कंपनी इन्फोसिस कैलिफॉर्निया प्रशासन को सेटलमेंट के तहत 8 लाख डॉलर (5.6 करोड़ रुपए) चुकाएगी। विदेशी कर्मचारियों को गलत वीजा पर लाने और टैक्स संबंधी धोखाधड़ी के आरोपों के सेटलमेंट के लिए यह भुगतान किया जाएगा। इन्फोसिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एच-1बी की बजाय बी-1 वीजा पर कर्मचारी लाने का आरोप

कैलिफॉर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसरा के मुताबिक वहां 2006 से 2017 तक इन्फोसिस के करीब 500 विदेशी कर्मचारी एच-1बी की बजाय बी-1 वीजा पर काम कर रहे थे। इस तरह इन्फोसिस ने नियमों के खिलाफ कैलिफॉर्निया में वेतन-भुगतान टैक्स बचाया। इनमें बेरोजगारी बीमा, अक्षमता बीमा और रोजगार प्रशिक्षण कर शामिल हैं।

अटॉर्नी जनरल बेसरा ने कहा कि इन्फोसिस के सेटलमेंट के फैसले से पता चलता है कि कैलिफॉर्निया के कानून से बचने की कोशिश नाकाम रही। कम भुगतान करने और टैक्स बचाने के लिए कंपनी गलत वीजा पर कर्मचारियों को लाई। हालांकि, इन्फोसिस ने आरोपों से इनकार किया है। उसका कहना है कि 13 साल पुराने इस मामले में समय-पैसा बचाने और लंबी मुकदमेबाजी टालने के लिए सेटलमेंट का फैसला किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery