Friday, 23rd May 2025

विशाखापट्टनम वनडे / जसप्रीत बुमराह ने नेट्स पर एक घंटे गेंदबाजी की, पृथ्वी शॉ ने भी ट्रेनर के साथ अभ्यास किया

Wed, Dec 18, 2019 3:20 AM

 

  • बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे, न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी कर सकते हैं
  • इस तेज गेंदबाज ने ऋषभ पंत, मनीष पांडे को नेट्स पर गेंदबाजी की
  • डोपिंग मामले में 8 महीने बैन के बाद पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है

 

खेल डेस्क. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी चोट से उबर चुके हैं। उन्होंने भारत-वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम के साथ अभ्यास किया। प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने अपने पुराने एक्शन के साथ काफी तेज गेंदबाजी की जबकि पृथ्वी शॉ ने टीम के ट्रेनर निक वेब के साथ अभ्यास किया। बुमराह चोट के कारण इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। 

इस तेज गेंदबाज ने तकरीबन 1 घंटे तक ऋषभ पंत, मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल को गेंदबाजी की। वहीं, वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन होने के चलते कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान पर नजर नहीं आए। अभ्यास सत्र में पृथ्वी शॉ ने ट्रेनर निक वेब से काफी देर तक बातचीत की। इसके बाद उन्हें फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने ऊंचे कैच लपकने को कहा। 

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज में खेल सकते हैं

बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। जिस तरह उन्होंने विशाखापट्टनम में नेट्स पर गेंदबाजी की, उससे तो यही लग रहा है कि वह इससे पहले भी वापसी कर सकते हैं। दरअसल, जनवरी में भारत को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है।

पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 5 मैच में 3 अर्धशतक जमाए

डोपिंग मामले में 8 महीने का बैन झेलने के बाद पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए शॉ ने 5 मैच में 3 अर्धशतक जमाए जबकि बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने 179 गेंद में 202 रन बनाए। अपनी इस पारी में इस बल्लेबाज ने 7 छक्के और 19 चौके लगाए। 

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसका दूसरा वनडे बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में कैरेबियाई टीम ने भारत को 8 विकेट से हराया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery