पानीपत. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने संसद में घेरने की कोशिश की और उन्हें माफी मांगने के लिए कहा। इस पर राहुल गांधी ने माफी मांगने से स्पष्ट मना कर दिया। वहीं राहुल गांधी के पक्ष में अन्य कांग्रेस नेता भी आगे आए हैं। शुक्रवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया, जिसमें मोदी ने दिल्ली को रेप इन कैपिटल बताया था।
इस ट्वीट पर सुरजेवाला ने लिखा कि मोदी जी, जब विपक्ष में हो तो बलात्कार की घटनाओं पर रैली करो, दुष्कर्मों की संख्या गिनवाओ, तालियां बजवाओ, इल्जाम लगाओ और सत्ता में आते ही सुर बदल जाओ। पर जब विपक्षी नेता राहुल गांधी सवाल उठाएं, तो उनकी सदस्यता खत्म करवाओ। क्या यही आपका ‘राज धर्म’ है?
Comment Now