Tuesday, 29th July 2025

इंदौर / खेल मंत्री पटवारी ने अधिकारियों के साथ साइकिल से भ्रमण किया, आवश्यक निर्देश दिए

Tue, Dec 10, 2019 11:16 PM

 

  • राजीव गांधी चौराहे से राऊ बायपास तक की सड़क को आदर्श बनाने की कवायद
  • भ्रमण के दौरान जगह-जगह रुककर जानी लोगों की परेशानी

 

इंदौर. मप्र के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने मंगलवार को राजीव गांधी चौराहे से लेकर राऊ बायपास तक साइकिल से भ्रमण किया। इस दौरान मंत्री के साथ संभागायुक्त, कलेक्टर, निगमायुक्त और अन्य अधिकारी भी साइकल पर सवार थे। 


राजीव गांधी चौराहे से लेकर राऊ बायपास चौराहे तक की सड़क को आदर्श रोड बनाने की कवायद सरकार द्वारा की जा रही है। मंगलवार सुबह उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने अधिकारियों के साथ साइकिल से क्षेत्र का भ्रमण कर आदर्श रोड विकसित करने के संबंध में व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान पटवारी ने जगह-जगह रुककर नागरिकों से चर्चा की और उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को अपनाने तथा यातायात के नियमों का पालन करने के संबंध में आग्रह किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery