Tuesday, 29th July 2025

मप्र / कारोबारी जीतू सोनी का एक और बंगला जमींदोज, बगीचे - मंदिर सहित 10 हजार फीट जमीन पर कर रखा था कब्जा

Mon, Dec 9, 2019 7:44 PM

 

  • टीम ने  खजराना स्थित शांतिकुंज कॉलोनी में 2000 वर्ग फीट पर बने में बंगले को जमींदोज किया
  • माय होम में युवतियों से चैटिंग करने वाले कारोबारियों को भी तलाश रही पुलिस, 35 को भेजा जेल

Dainik Bhaskar

Dec 09, 2019, 12:14 PM IST

इंदौर. मानव तस्करी सहित 32 से ज्यादा मामलों में फरार कारोबारी जीतू सोनी को एक ओर पुलिस तलाश रही है, वहीं नगर निगम उसके अवैध कब्जों को धराशायी करने में जुटी है। 5 दिसंबर को 7 हजार फीट में बने घर जग विला और तीन होटल को ध्वस्त कर दिया है। वहीं, सोमवार को खजराना स्थित शांतिकुंज कॉलोनी में 2000 वर्ग फीट पर बने में बंगले को जमींदोज कर दिया। बंगले के साथ ही टीम ने दो घंटे चली कार्रवाई में बगीचे -मंदिर सहित 10 हजार फीट जमीन को कब्जे से मुक्त कराया।

इंदौर नगर निगम की रिमूव्हल गैंग सोमवार को सुबह 6 बजे जीतू सोनी के बंगले को ध्वस्त करने शांतिकुंज कॉलोनी पहुंची। यहां टीम ने जेसीबी की सहायता से बगीचे की जमीन पर बनाई गई कोठी को ढहा दिया। पुलिस की मौदूजगी में शुरू हुई कार्रवाई दो घंटे तक चली और 2 हजार फीट में बना बंगला देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गया। बता दें कि राज्य शासन के आदेश पर इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा मिलकर जीतू सोनी के अवैध निर्माण को तोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पिछले दिनों निगम ने चार स्थानों पर एक साथ कार्रवाई कर निर्माण तोड़े थे। इसमें जीतू का बंगला जग विला, होटल वेस्ट वेर्स्टन, माय होम और होटल ओटू शामिल है। हालांकि होटल वेस्ट वेर्स्टन में कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई को रोक दिया गया था। अपर आयुक्त रजनीश कसेरा के नेतृत्व में नगर निगम की चार टीमें बनाई गईं। इसके बाद चार जेसीबी, पोकलेन मशीन के साथ ही 60 लोगों की गैंग से बंगले को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की।

एमआर 11 पर परिचित के यहां रुका था जीतू
फरार जीतू सोनी काे पुलिस मुंबई व कोलकाता सहित चार स्थानों पर तलाश रही है। इसी बीच खुलासा हुआ है कि माय होम में छापे के कुछ देर पहले ही जीतू वहां से निकला और एमआर-11 की एक कॉलोनी में परिचित के यहां रुका था। जीतू के खिलाफ धोखाधड़ी का एक ओर केस दर्ज हुआ है। इसे मिलाकर जीतू पर 33 केस दर्ज हो चुके हैं। सूत्रों से यह भी पता चला है कि जल्द ही एसपी और एएसपी रैंक के कुछ अफसरों के भी तबादले संभावित हैं। दअरसल, सीएम ने इंटेलिजेंस से रिपोर्ट तैयार करवाई है कि भूमाफियाओं या अपराधियों से कौन-कौन से अफसर जुड़े हैं।

24 युवकों सहित 35 आरोपियों को भेजा
होटल माय होम से देह व्यापार में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार 24 युवकों सहित 35 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया गया है। ये 24 युवक वह हैं, जिन्होंने कोर्ट में खुद को कुछ महिलाओं का पति बताया था। बाकी 11 लोगों में होटल के बाउंसर, डांस के दौरान ड्रम, पियानो बजाने वाले, प्लेयर इंचार्ज, वेटर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इनके परिजन रविवार रात थाने पहुंचे और गिरफ्तारी को लेकर हंगामा मचाया। पुलिस को पूछताछ में रेस्क्यू की गईं युवतियों ने पैसे उड़ाने वाले कुछ बड़े कारोबारियों के नाम बताए हैं। ये कारोबारी युवतियों से मोबाइल पर चैटिंग भी करते थे। इनकी तलाश की जा रही है।

अखबार के कर्मचारी सोनू की हुई शिकायत, 4 घंटे थाने में पूछताछ
पुलिस को जीतू के अखबार में काम करने वाले सोनू उर्फ नवीन यादव को लेकर भी कुछ लोगों ने शिकायत की। इस पर एएसपी प्रशांत चौबे की टीम ने ऑपरेटर सोनू को हीरानगर थाने बुलाया और 4 घंटे से ज्यादा जीतू से जुड़े कई बिंदुओं पर पूछताछ की।

ब्याज के धंधे वालों से भी की पूछताछ
डिब्बा कारोबार से जुड़े कई बड़े कारोबारियों पर भी पुलिस की नजर है। जीतू के अन्य धंधों की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। बताते हैं जीतू का सराफा में डिब्बा कारोबार में भी बड़ा दखल था। इसके अलावा ब्याज पर भी उसने काफी पैसा चला रखा था। इन सबमें उसके भागीदार रहे लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

प्रेस कॉम्प्लेक्स की जमीन को लेकर आईडीए करवाएगा एफआईआर
प्रेस कॉम्प्लेक्स में फर्जी दस्तावेजों से प्लॉट हड़पने के मामले में आईडीए सोमवार को जीतू सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा। यह कार्रवाई दो दिन पहले ठाणे निवासी रवींद्र पंडित के एमआईजी थाने में फर्जी तरीके से प्रेस कॉम्प्लेक्स में उनकी जमीन हथियाने और दैनिक नवीन अखबार के आरएनआई नंबर पर हेराफेरी कर खुद का अखबार निकालने के मामले में केस दर्ज करवाने के बाद हो रही है।


जीतू के बैंक खातों और ई-वॉलेट पर भी पुलिस की नजर, होगी जांच
पुलिस ने महाराष्ट्र, गुजरात के आला अफसरों को जीतू की जानकारी भेजी है और अलर्ट पर रहने को कहा है। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि फरार जीतू को जो भी संरक्षण देगा या आर्थिक मदद करेगा, पुलिस उसे भी केस में आरोपी बनाएगी। उसके बैंक खातों व ई-वॉलेट पर हमारी नजर है, ताकि कोई उसे सहयोग न कर सके। उसके कई दोस्त, परिचित हैं जो उसे सीधे पैसा पहुंचा सकते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery